. Mumbai, Maharashtra, India
रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी है. (फोटो साभार: PTI)
- रोहित शर्मा पिछली 20 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
- आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस शुरुआती 8 मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी.
- मुंबई ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में खाता खोला.
टीम इंडिया (Team India) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछली 20 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इसके साथ ही उन्हें कप्तानी में भी कोई सफलता नहीं मिल रही. आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस शुरुआती 8 मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी, उन्होंने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में खाता खोला.
यह भी पढ़ें: 3 मैच में 531 रन: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचा रखा है बवाल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही ये रोहित शर्मा की सभी फॉर्मेट में मिलाकर लगातार 20वीं पारी हो गई, जिसमें उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.
विराट कोहली भी लम्बे समय से जूझ रहे थे, लेकिन अपने पिछले आईपीएल मुकाबले में उन्होंने 58 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ का लाल रिंकू सिंह, कभी दूसरों के घर लगाया पोछा आज है KKR का मैच विनर
रोहित शर्मा का किसी भी फॉर्मेट में आखिरी अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेले गए ODI मुकाबले में आया था. तब रोहित ने 51 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित का आखिरी टेस्ट शतक 2 सितंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर आया था.
वह पिछले 9 आईपीएल पारियों, तीन टेस्ट पारियों, छह टी20 पारियों और दो ODI पारियों से अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
पिछली 20 पारियों में रोहित शर्मा-
2 (IPL vs RR), 39 (IPL vs LSG), 0 (IPL vs CSK), 6 (IPL vs LSG), 28 (IPL vs PBKS), 26 (IPL vs RCB), 3 (IPL vs KKR), 10 (IPL vs RR), 41 (IPL vs DC)
13 (ODI vs WI) और 5 रन (ODI vs WI).
46 (Test vs SL), 15 (Test vs SL), 29 (Test vs SL)
5 (T20I vs SL), 1 (T20I vs SL), 44 (T20I vs SL), 7 (T20I vs WI), 19 (T20I vs WI), 40 (T20I vs WI)
यह भी पढ़ें: भानुका राजपक्षे की पत्नी Sandrine Perera कौन हैं? जानें उनके बारे में
रोहित शर्मा अभी आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की है. टीम का अगला मुकाबला 6 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें: कप्तानी संभालते ही MS Dhoni ने किया ये कारनामा, इस लिस्ट में बनाई जगह