. Mumbai, Maharashtra, India
RR vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मनदीप बाहर श्रीकर को मिला मौका
राजस्थान और दिल्ली के बीच आईपीएल का 58वां मैच (फोटोः Twitter/@IPL)
- दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
- राजस्थान ने पिछले मैच में दिल्ली को शिकस्त दी थी
- दिल्ली और राजस्थान के लिए प्लेऑफ के लिए होगा कड़ा मुकाबला
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. ये मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली और राजस्थान दोनों के लिए अहम है. दोनों ही टीम टूर्नामेंट में अपना 12वां मैच खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर है और अबतक 7 मैचों में जीत दर्ज की है. अगर वह दिल्ली से मैच जीतती है तो उसका प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं, दिल्ली 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. प्लेऑफ के दौर में बने रहने के लिए उसका ये मैच जीतना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: CSK में दरार! रवींद्र जडेजा बचे हुए टूर्नामेंट से होंगे बाहर
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, राजस्थान पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस सीजन में दिल्ली और राजस्थान दूसरी बार भिड़ने वाले हैं. इससे पहले हुए मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से मात दी थी. ऐसे में दिल्ली इसका बदला भी लेना चाहेगी. पिछले मैच में राजस्थान ने 223 रन का टारगेट दिया था. इसमें जोस बटलर ने शानदारी 116 रन की शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में बटलर दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती होंगे.
यह भी पढ़ेंः 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें
वहीं, दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली थी. वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी कुद हद तक ठीक थी लेकिन गेंदबाजी काफी खराब रही थी. पिछले मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने राजस्थान के केवल दो विकेट गिराने में सफल हुए थे.
दिल्ली और राजस्थान के बीच आईपीएल में 25 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से राजस्थान ने 13 मैच और दिल्ली ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हारते देखकर RCB और RR को मजा आ गया
दिल्ली के लिए अब आईपीएल 2022 में हर मैच चुनौतियों से भरा है. अगर वह अब एक भी मैच हारती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होगा. दिल्ली के पास अभी 10 प्वाइंट है. जबकि इतने ही प्वाइंट के साथ उसके पीछे हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब भी खड़ा है.
दिल्ली की टीम- डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे
राजस्थान की टीम- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव कब तक फिट हो जाएंगे पता चल गया