. Mumbai, Maharashtra, India
RR vs MI: मुंबई के खिलाफ जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोस बटलर ने सबसे धीमा अर्धशतक बनाया. (फोटो साभार: PTI)
- मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी.
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड.
- जोस बटलर के सिर पर आईपीएल के 15वें सीजन की ऑरेंज कैप सजी हुई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 44वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 158 रन बनाकर मुंबई को 159 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे मुंबई इंडियंस ने पूरा कर 5 विकेट से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान को हराने में मुंबई के छूट गए पसीने, आखिरकार दर्ज की पहली जीत
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ के जोस बटलर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है. जोस बटलर आईपीएल के 15वें सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ मैच में उन्होंने आईपीएल 2022 की सबसे धीमा अर्धशतक भी बनाया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा लगा कि वे रन बनाने के लिए तरस रहे थे.
यह भी पढ़ें: धोनी के कमान संभालने के बाद भी बड़ा सवाल, प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी चेन्नई
आईपीएल 2022 के अपने 9वें मैच में जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार लंबे छक्के शामिल हैं. लेकिन अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया. आईपीएल के इस सीजन में इससे कम गेंदों में किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बटलर से पहले आईपीएल 2022 में सबसे अधिक गेंदों में अर्धशतक जड़ने का शर्मनाक रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 45 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में रोहित का खराब फॉर्म बरकरार, 20 पारियों में गिने चुने रन
वहीं, अगर जोस बटलर की बात करें तो वे आईपीएल के इस सीजन में 9 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 566 रन बनाने में सफल रहे हैं. बटलर के सिर पर आईपीएल के 15वें सीजन की ऑरेंज कैप सजी हुई है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटेन किया था.
यह भी पढ़ें: BCCI ने रणजी ट्राफी मैच के तारीखों में किया बदलाव, जानें नया शेड्यूल
इंग्लैंड के विस्फोटक जोस बटलर तूफानी बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके. बटलर हमेशा से ही टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे है. आईपीएल 2022 में जोस बटलर अब तक तीन शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, धोनी फिर संभालेंगे कमान