. New Delhi, Delhi, India
शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल, लोगों को हिरासत में लिया गया
अतिक्रमण हटाने के लिए MCD को भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है.(फोटो साभार: Twitter/@ANI)
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल शुरू हो गया. अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही MCD का बुलडोजर दिखाई दिया, तो लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. इससे पहले वहां हंगामा भी देखने को मिला. कुछ स्थानीय लोग MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए. फिलहाल लोगों के विरोध की वजह से MCD का बुलडोजर आगे नहीं बढ़ पा रहा है. स्थानीय लोगों के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता निगम की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तेजिंदर ने पंजाब-हरियाणा HC और अल्पसंख्यक आयोग को दिया धन्यवाद,कही ये बात
अतिक्रमण के लिए MCD को भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है. पैरा मिलिट्री फोर्स के महिला दस्ते को आगे किया गया और महिला एवं पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.
आजतक के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहीन बाग की ताजा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात किया गया है. पुलिस की मदद के लिए CRPF के 100 जवान वहां भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें: J&K के नए परिसीमन को महबूबा ने किया खारिज, कहा- ये BJP की विस्तार इकाई है
MCD की कार्रवाई से पहले ही यहां लोग इकठ्ठा होने लगे थे. इलाके के लोगों का कहना है कि MCD को पिछले 15 सालों से अतिक्रमण नजर नहीं आया. लेकिन अब अचानक से सरकार को यहां अतिक्रमण नजर आ रहा है.
शाहीन बाग में फिलहाल एक बिल्डिंग के सामने मौजूद लोहे की रॉड और पिलर्स को हटाया जा रहा है.ये रॉड रेनोवेशन के काम के लिए लगाई गई थी. वहां पर काफी भीड़ होने की वजह से बुलडोजर का का प्रयोग नहीं किया गया. अतिक्रमण को मजदूर और आम लोग मिलकर हटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर किया डिनर, देखें तस्वीरें
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी अपने समर्थकों के साथ शहीन बाग पहुंचे हैं.अमानतुल्लाह खान ने कहा, "मेरे अनुरोध पर लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया है. यहां की एक मस्जिद के बाहर 'वजू खाना' और शौचालय को पहले पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया था.जब अतिक्रमण ही नहीं है तो वे यहां क्यों आए हैं? सिर्फ राजनीति करने के लिए?
यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा HC से तेजिंदर बग्गा को राहत, 10 मई तक नहीं होगी गिरफ्तारी