. Paarl, South Africa
SA vs IND 1st ODI: हो जाइए तैयार, विराट कोहली आज करने वाले हैं Records की बौछार
विराट कोहली सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. (फोटो साभार: PTI)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का पहला मैच (SA vs IND 1st ODI) 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद ये विराट कोहली (Virat Kohli) का पहला मैच होगा. ऐसे में सभी निगाहें विराट कोहली पर होंगी. अगर इस मैच में कोहली का बल्ला बोला तो कई रिकॉर्ड टूटते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, वेंकटेश अय्यर को मिला ODI डेब्यू का मौका
रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी
अगर विराट कोहली शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे. रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं और विराट कोहली नवंबर 2019 से 70 शतक पर अटके हैं. अगर विराट आज शतक बनाते हैं तो वह विराट के 71 शतकों की बराबरी कर लेंगे और सचिन तेंदुलकर के बाद लिस्ट में पोंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ जायेंगे.
तेंदुलकर और डी कॉक के क्लब में शामिल होने का मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI सीरीज में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम है. उन्होंने भारत के खिलाफ छह ODI शतक लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डी कॉक का नाम आता है. दोनों के नाम पांच-पांच शतक हैं. विराट के अफ्रीकी टीम के खिलाफ अब तक 4 शतक हैं और एक शतक बनाते ही वह तेंदुलकर और डी कॉक की बराबरी कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक ODI रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक ODI रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. भारतीय क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन बनाए हैं. इसके बाद सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का नाम आता है. गांगुली ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1313 रन और द्रविड़ ने 1309 रन बनाए हैं. विराट ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1287 रन बनाए हैं. अगर विराट 27 रन बना लेते हैं तो वह गांगुली और द्रविड़ को पछाड़ देंगे.
साउथ अफ्रीका के सर्वाधिक ODI रन का रिकॉर्ड
ODI में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने अफ्रीका में 1453 रन बनाए हैं. इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग ने यहां 1423 रन बनाए हैं. इन दोनों धुरंधरों के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (1048 रन) और राहुल द्रविड़ (930 रन) का नंबर आता है. कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में अबतक 887 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से आज से खेले जानें वाले तीन मैचों की ODI सीरीज में 162 रन और बनाते हैं तो वह अफ्रीका में अफ्रीका के खिलाफ ODI में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में द्रविड़ और गांगुली को पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए खेलेंगे! जानें कितने में हुई डील
विराट कोहली अगर 113 बनाते हैं तो वह अफ्रीका के खिलाफ अपने एक हजार रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही वह देश के लिए चार देशों में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. कोहली के बल्ले से अबतक भारत में 4994 रन, इंग्लैंड में 1316 रन और ऑस्ट्रेलिया में 1327 रन निकले हैं.