. Paarl, South Africa
SA vs IND 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, वेंकटेश अय्यर को मिला ODI डेब्यू का मौका
वेंकटेश अय्यर भारत के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. (फोटो साभार: Twitter/@BCCI)
- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
- वेंकटेश अय्यर अपना ODI डेब्यू कर रहे हैं.
- युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को मिला मौका.
भारत के खिलाफ पहले ODI में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के लिए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अपना ODI डेब्यू कर रहे हैं.
तीन मैच की ODI सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. साथ ही तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद ये विराट कोहली का पहला मैच है.
टीम इंडिया प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी.
वेंकटेश सलामी बल्लेबाज हैं और राइट आर्म मीडियम गेंदबाजी करते हैं. लंबे समय से भारत को ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करता हो. मौजूदा भारतीय टीम में कोई भी ऊपरी क्रम का बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st ODI: हो जाइए तैयार, विराट कोहली आज करने वाले हैं Records की बौछार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला ODI मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल (Paarl) में खेला जाएगा. दूसरा मैच 21 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला केप टाउन में 23 जनवरी को खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद और व्यक्तिगत तौर पर कप्तान टेम्बा बावुमा अच्छा प्रदर्शन करने के चलते ODI सीरीज से पहले काफी प्रोत्साहित होंगे. साथ ही क्विंटन डी कॉक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ लिमिटेड खिलाड़ी के तौर पर नई शुरुआत करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा