. Mumbai, Maharashtra, India
Shahrukh Khan के हमशक्ल..कौन हैं इब्राहिम कादरी? हुबहू किंग खान जैसा स्वैग
शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी. (फोटो साभार: Instagram/IbrahimQadri)
बॉलीवुड में बड़े-बड़े सितारों के हमशक्ल होते हैं जो उनकी स्टाइल मारकर सुर्खियां बटोरते हैं. आपने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अब तक कई हमशक्ल देखे होंगे लेकिन इब्राहिम कादरी (Ibrahim Qadri) को देखकर आपकी निगाहें इधर-उधर नहीं होंगी. इसपर आपका दिमाग चकरा जाएगा कि आखिर ये क्या मांझरा है. शाहरुख खान का हुबहू आपको हैरत में डाल सकता है. आपको भी देखना चाहिए इनकी तस्वीरें और वीडियोज...
यह भी पढ़ें: Eid 2022: 2 साल बाद शाहरुख खान के फैंस की 'मन्नत' पूरी, भाईजान ने भी दी ईदी
मिलिए शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी से
शाहरुख खान के हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है और इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें वह फिल्म कल हो ना हो के टाइटल ट्रैक पर शाहरुख की हुबहू एक्टिंग करते नजर आए.
इब्राहिम कादरी की तस्वीरें देखकर आपको एक पल के लिए झटका लगेगा लेकिन बाद में जब ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ अलग जरूर लगेगा. इब्राहिम कादरी के कई इंस्टाग्राम पर पेज हैं जिसमें प्रोफाइल्स लुक्स को देखकर आप असली और नकली शाहरुख में थोड़े कंफ्यूज जरूर होंगे.
ह्यूमन बॉम्बे से बातचीत के दौरान इब्राहिम ने बताया कि जब उनके दोस्तों और उन्होंने रईस देखी तो हर किसी ने उनके साथ सेल्फी ली. लोगों का अटेंशन उन्होंन बहुत एन्जॉय किया लेकिन किंग खान जैसा दिखना उन्हें कभी-कभी भारी भी पड़ा.
इब्राहिम कादरी ने बताया, 'मैं लोगों की भीड़ में फंस गया था और किसी ने उन्हें इतनी कस के पकड़ा कि उनकी टीशर्ट फट गई थी. हालात इतने खराब हुए कि दोस्तों ने पुलिस को फोन किया.' इब्राहिम इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान जैसी तस्वीरें खिंचवाते हैं और उनके बहुत बड़े फैन भी हैं. इंस्टाग्राम के इब्राहिम के 124k फॉलोवर्स हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं.
बता दें, शाहरुख खान को कई फैंस कॉपी करते हैं लेकिन इब्राहिन कादरी की बात अलग है. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले 4 सालों से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान है जिसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण होंगी और फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स ने इस तरह मनाया मदर्स डे, देखें मां के साथ इनकी तस्वीरें