. Mumbai, Maharashtra, India
'भगवान' और 'इनर वियर' वाले विवाद पर Shweta Tiwari का आया बयान, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी. (फोटो साभार: Instagram/ShwetaTiwari)
- श्वेता तिवारी की नई वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर- मीट द ब्रा फिटर’ हाल ही में लॉन्च हुई.
- इस इवेंट के दौरान ही श्वेता तिवारी ने कहा था, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं.'
- श्वेता तिवारी का ऑफिशियल स्टेटमेंट भी सामने आ गया है.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस समय अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. श्वेता तिवारी की नई वेब सीरीज शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर हाल ही में भोपाल में लॉन्च हुई है. इस इवेंट के दौरान श्वेता तिवारी ने कहा था, 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', इस बयान के वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूजर्स के विरोध करने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने इसपर एक्शन लेने के आदेश दिए थे.
FIR दर्ज होने के बाद श्वेता तिवारी का माफीनामा सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने वो नहीं कहा जो समझा गया ये तो किसी और बात पर उन्होंने कहा था. फिर भी अगर किसी को ठेस लगी है तो वो माफी मांगती हैं.
यह भी पढ़ें: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' बयान देकर बुरी फंसी Shweta Tiwari, दर्ज हुई FIR
श्वेता तिवारी ने माफीनामे में क्या कहा?
बॉलीवुड पर बीरीखी से नजर रखने वाले विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर श्वेता तिवारी का आधिकारिक स्टेटमेंट (Shweta Tiwari Official Statement) पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है, 'मैंने ये नोटिस किया है कि एक सहयोगी की पिछली भूमिका के बारे में दिए गए मेरे एक बयान को संदर्ध से बाहर कर दिया गया. गलत समझा गया और जब संदर्भ रखा जाता है तो कोई यह समझ जाएगा कि भगवान के संदर्भ में बयान सौरभ जैन की एक देवता की लोकप्रिय भूमिका के संदर्भ में था. लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स के साथ जोड़ते हैं इसलिए, मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान इसे एक उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल किया था.'
श्वेता तिवारी ने इसके आगे लिखा, 'हालांकि, इस पूरी बात को पूरी तरह से गलत समझा गया और ये देखकर मुझे दुख होता है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो स्वयं भगवान के कट्टर विश्वासी हैं, ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं जानबूझकर या अनजान होकर ऐसी कोई बात कहूं या कुछ ऐसा करूं. इससे कुल मिलाकर भावनाओं को ठेस पहुंची,
हालांकि मुझे ये समझ नहीं आया कि जब इसे संदर्भ से बाहर किया जाता है तो इसने अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. कृपया आश्वस्त रहें कि मेरे शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं रहा है. मैं विनम्रतापूर्वक उस चोट के लिए माफी मांगती हूं, जो मेरे बयान से अनजान में बहुत से लोगों को हुई है.'
यह भी पढ़ें: फिल्म ब्लैक में नजर आई यह बच्ची बड़ी होकर दिखती है हूर की परी, देखें Photos