. New Delhi, Delhi, India
Sonakshi Sinha का इन सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है नाम, अब करेंगी शादी
सोनाक्षी सिन्हा. (फोटो साभार: Instagram/@aslisona)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने फैंस को एक बेहद अच्छी गुड न्यूज दी है. उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है कि लोग देखते ही उन्हें मुकारबाद दे रहे हैं और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ की ये बड़ी गुड न्यूज अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस संग शेयर की है. सोनाक्षी के अचानक सगाई करने की खबर ने फैंस को हैरान तो किया है, लेकिन ये खबर सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कई दिनों से सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह जाहीर इकबाल से ही शादी करने वाली हैं. लेकन उनसे पहले भी सोनाक्षी का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है.
अर्जुन कपूर
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट किया था. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए.
यह भी पढ़ें: महान संतूर वादक Pandit Shiv Kumar Sharma का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
बंटी सजदेह
सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सजदेह काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में कुछ कारणों से ब्रेकअप हो गया. रिपोर्ट्स बताती है कि दोनों की शादी तक होने वाली थी.
शाहिद कपूर
फिल्म आर राजकुमार फैंस को काफी पसंद आई थी और यह हिट हुई थी. शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी एक साथ जुड़ चुका है. दोनों ने अफेयर की चर्चा फिल्म 'आर राजकुमार' के सेट से शुरू हुई थी. यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों का बना साउथ में रिमेक, हुई अंधाधुंध कमाई
आदित्य श्रॉफ
सोनाक्षी सिन्हा ने फेम सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य श्रॉफ को डेट किया था. ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए.
जहीर इकबाल
सोनाक्षी के अचानक सगाई करने की खबर ने फैंस को हैरान तो किया है, लेकिन ये खबर सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह जहीर इकबाल को लंबे समय से डेट कर रही थीं और अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: मां के साथ बैठी ये बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार, आपने पहचाना क्या?