. New Delhi, Delhi, India
सोनम कपूर पति आनंद संग मना रही वेडिंग एनिवर्सरी, जानें कैसी है लव स्टोरी?
सोनम कपूर और आनंद अहूजा. (फोटो साभार: instagram/@sonamkapoor)
बॉलीवुड सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. सोनम कपूर ने एक खास पोस्ट लिखा है. वहीं, सोनम कपूर ने इस खास मौके पर अपने पति आनंद आहूजा के साथ की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. तो चलिए देखते हैं सोनम कपूर आनंद अहूजा की ये खास पोस्ट.
सोनम कपूर ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं. इसके साथ सोनम कपूर ने लिखा, 'हैपी एनिवर्सरी आनंद आहूजा मैं हमेशा से रोमांटिक रही हूं और अब तक लिखी गई सभी प्रेम कहानियों में विश्वास करती हूं.' इतना ही नहीं, सोनम कपूर आगे लिखती हैं कि आपने जो सपना देखा और चाहा, उन सभी अपेक्षाओं को आपने पार कर लिया है. मैं रोजाना ब्रह्मांड को धन्यवाद देती हूं जिसने मुझे दुनिया का सबसे अच्छा इंसान दिया. मेरे बेबी को बहुत सारा प्यार.
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की ऐसी फिल्में, जिनमें कोई हीरोइन नहीं है फिर भी हुईं हिट
इस तरह हुई थी पहली मुलाकात
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की साल 2014 में पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया था और बातें करने लगे. इतना ही नही, आनंद और सोनम की दोस्ती गहरी होती चली गई और फिर दोनों को प्यार हो गया.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी शो से शुरु हुआ सफर, विवादों में जुड़ा नाम, ऐसे बने लॉक अप के विजेता मुनव्वर फारूकी
कपल ने 2018 में की शादी
सोनम कपूर और आनंद अहूजा दोनों ही साथ में बेहद खूबसूरत लगते हैं और दोनों चर्चा में रहते हैं. सोनम और आनंद ने 2018 में मुंबई में ग्रैंड सेरिमनी के बीच शादी की थी. दोनों की शादी में बड़े-बड़े सेलेब्रिटी आए थे और उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी. आनंद आहूजा फैशन आंत्रप्रेन्योर हैं और उनकी फैमिली दिल्ली में रहती है.
यह भी पढ़ें: क्यों है रणबीर कपूरा का लकी नंबर 8? एक्टर ने कर दिया बड़ा खुलासा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनम कपूर के घर में खुशखबरी आने वाली है. सोनम ने अपने बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट पर इस गुड न्यूज का ऐलान किया था. सोनम कपूर आए दिन बेबी बंप के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Lock Upp: मुनव्वर फारूकी बने लॉक अप के विजेता, मजेदार रहा ग्रैंड फिनाले