. Mumbai, Maharashtra, India
SRH vs RCB: बैंगलोर ने दर्ज की सातवीं जीत, हैदराबाद को 67 रनों से हराया
आरसीबी ने हैदराबाद को 67 रनों से हराया. (फोटो साभार: Twitter/@IPL)
आईपीएल (IPL) का 54वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद 19.2 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड
आईपीएल (IPL) के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद 19.2 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की तरफ से भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपना खाता भी न खोल सके. पहले ही गेंद पर आउट हो गए. वहीं, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने आज बहुत शानदार पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े.
रजत पाटीदार की पारी भी शानदार रही. उन्होंने 38 बॉल पर 48 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. ग्लेन मैक्सवेल ने 24 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े. इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तो तूफान ही ला दिया. सिर्फ 8 गेंद पर 30 रन ठोक डाले. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ा. इस तरह बैंगलोर 192 रन बनाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें: माइकल हसी ने उस पल को किया याद जब स्पीच के समय धोनी के निकल रहे थे आसूं
193 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 37 बॉल पर 58 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान त्रिपाठी ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान विलियमसन बिना बाॅल खेले रन आउट हो गए और वापस पवेलियन चले गए.
विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 14 बॉल पर 19 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का जड़ा. हैदराबाद की बल्लेबाजी निराशाजनक रही कोई जीरो पर तो कोई दो पर, इस तरह बल्लेबाज आउट होते रहे. इसी वजह से हैदराबाद 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ गति से कुछ नहीं होगा', उमरान मलिक पर बरसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज वनिंदू हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 5 हैदराबाद के खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
आरसीबी ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 7 में जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं, हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की और 6 में हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ड की 'ड्रीम हैट्रिक', बताया किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट