. New Delhi, Delhi, India
Omicron को लेकर राज्य सतर्क, जानें किस राज्य में क्या है तैयारी
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर राज्य सतर्कता बरत रही है (प्रतीकात्मक फोटोः PTI)
- ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर राज्य सतर्क हो गए हैं
- एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी किया जा रहा
- यात्रियों की रैंडम होगी आरटी-पीसीआर टेस्ट
कोरोना वायरस के ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर देशभर में राज्य सतर्क हो गए हैं. इसे लेकर राज्यों की सरकार गाइडलाइन जारी किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा में एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी किया जा रहा है. लखनऊ के जिलाधिकारी ने हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्दश जारी किए हैं. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा से आने वाले लोगों के लिए 8 दिन के होम क्वारंटीन को अनिवार्य बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंः मॉनसून सत्र में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र में किया गया निलंबित, देखें लिस्ट
लखनऊ पहुंचने पर इन यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा और उनका एक विस्तृत रजिस्टर भी बनाया जाएगा. लखनऊ हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. उनका मुफ्त में आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. लखनऊ आने वाले यात्रियों के नाम, पता, टेलीफोन नंबर और उस स्थान का पूरा पता एक रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा, जहां से वे आ रहे हैं.
वहीं डोमेस्टिक टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिग की जाएगी. इसमें जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे, उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. वहीं 10 फीसदी यात्रियों का रैंडम तरीके से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 8309 नए मामले आए, 24 घंटे में हुई 236 लोगों की मौत
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, ओमिक्रोन को लेकर हमने बैठक की और इसकी शुरुआत हम लोग सबसे पहले कोरोना वॉरियर का RT-PCR टेस्ट से करेंगे. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा. एक हफ्ते बाद हम फिर से समीक्षा करेंगे. हम टेस्टिंग भी बढ़ाएंगे.
गोवा के मुख्यंमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, कोरोना के नए वेरिएंट पर चर्चा के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य और राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है. नए वायरस के मद्देनजर हमने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर एहतियात बरतने को कहा है.
यह भी पढ़ेंः 30 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा PF अकाउंट, जानें डिटेल्स
मंबई मेयर किशोरी पेडनेक ने बताया, ओमिक्रोन वेरिएंट पर हमने तैयारियां कर ली हैं. एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा. अस्पतालों में श्रम शक्ति तैयार है और अगर तीसरी लहर के आने का अंदेशा लगता है तो तेज़ी से हमारी आरोग्य सेवा चालू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः JIO भी एयरटेल और वोडाफोन की राह पर, ग्राहकों को दिया बड़ा झटका