Suniel Shetty बेटी अथिया की शादी को लेकर हैं इमोशनल, ऐसे होगी ग्रैंड वेडिंग
सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी. (फोटो साभार: Instagram/AthiyaShetty)
- अथिया और केएल राहुल की शादी के अफेयर के किस्से खूब चल रहे हैं.
- खबर है कि इसी साल के अंत में दोनों की शादी भी हो जाएगी.
- अथिया के पापा सुनील शेट्टी बेटी की शादी पर इमोशनल भी हैं.
बॉलीवुड और क्रिकेट का संबंध हमेशा से रहा है. फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने क्रिकेटर से शादी की है और अब एक बार फिर ऐसा होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शेट्टी अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इनकी शादी कंफर्म नहीं हुई, मगर हर ओर इस शादी को लेकर चर्चा है कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी क्रिकेटर के एल राहुल के साथ इसी साल शादी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 'Eid मुबारक' बोल इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने लूटी महफिल, पीले सूट पर हर कोई फिदा
सुनील शेट्टी कर रहे हैं शादी की तैयारी
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी बेटी की शादी बहुत ही ग्रैंड तरीके से करना चाहते हैं. वे बेस्ट होटल, बेस्ट केटरर्स और डिजाइनर्स को बुक कर लिया है. खबर ये भी है कि शादी सर्दियों में होगी और फैमिली में तैयारियां जोरों से हो रही हैं. खबर ये भी है कि बेटी की शादी को लेकर सुनील शेट्टी काफी इमोशनल हैं क्योंकि कई बार सुनील खुद बता चुके हैं कि उनके दिल के करीब उनकी बेटी बहुत है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शादी जुहू के फाइव स्टार होटल में हो सकती है और इसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को आमंत्रित किया जाएगा. शादी में केएल राहुल भी कई क्रिकेटर्स दोस्तों को बुलाने वाले हैं और इनकी शादी का फंक्शन 3 से 4 दिनों का रहने वाला है.
खबर ये भी है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने मुंबई के पाली हील में 4BHK घर लिया है. उनका ये घर 9वीं मंजिल पर है और इसका इंटीरियर डिजाइन का काम सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी करने वाली हैं. फिलहाल यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और उसके बाद माना शेट्टी इंटीरियर का काम शुरू करेंगी. इसमें खास बात ये है कि ये बिल्डिंग आलिया-रणबीर के वास्तु के पास है यानी अब अथिया शेट्टी-केएल राहुल रणबीर-आलिया के पड़ोसी हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल के आरोपों से परेशान हैं पवन सिंह, सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार