. Mumbai, Maharashtra, India
सुजैन खान ने एक्स हसबैंड के साथ मनाया बेटे का बर्थडे, तस्वीर हुई वायरल
एक्टर ऋतिक रोशन एंड फैमिली. (फोटो साभार: Instagram/SussaneKhan)
- ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने बेटे का बर्थडे मनाया.
- सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
- सुजैन खान ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने बेटे के 14वें बर्थडे पर उनसे मुलाकात की. एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussane Khan) ने फैमिली फोटो शेयर की और बताया कि वे अपने बेटे से कितना प्यार करती हैं. तस्वीर में सुजैन खान काफी खुश नजर आ रही हैं वहीं ऋतिक रोशन अपने बेटे के कंधे पर हाथ रखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. तस्वीर में सुजैन और ऋतिक का दूसरा बेटा भी नजर आ रहा है और उनके दोनों बेटे काफी प्यारे हैं. इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सिातरों के कमेंट्स आए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या दीपिका पादुकोण से भी हो सकती है डायलॉग्स बोलने में गलती? देखें सच्चाई
बेटे के बर्थडे पर सुजैन खान ने शेयर की फोटो वायरल
सुजैन खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रिड्ज के हाथ आकाश से भरे रहे....तुम्हारे जैसे दिल और इतनी मजबूत लेकिन बेहद कोमल आत्मा के साथ है, हम बर्थडे आज मना रहे हैं क्योंकि हम भाग्यशाली हैं..14 वां जन्मदिन मुबारक हो सुंदर लड़का..हम आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं'
सुजैन खान के इस पोस्ट पर प्रीति जिंटा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हृद्यान'. वहीं सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलन गोनी ने भी हैप्पी बर्थडे रिड्ज लिखा. इनके अलावा अमृता काक, भावना पांडे, माही कपूर, डब्बू रत्नानी, एकता कपूर सहित सुजैन के तमाम फैंस ने हृद्यान उर्फ रिड्ज को बर्थडे विश किया है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बेटे हृद्यान का बर्थडे 1 मई को होता है और इस साल वे 14 साल के हो गए हैं.
बता दें, ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड असलन गोनी के साथ बहुत खुश हैं. हाल ही में एक पार्टी में चारो मिले और अपने-अपने रिलेशनशिप को ओपेन किया. गौरतलब है कि साल 2002 में ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन खान के साथ शादी की थी और कई सालों के बाद साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमती के साथ तलाक ले लिया था.
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 2 Song: Kartik Aryan की फिल्म का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, दिखा जबरदस्त स्वैग