. New Delhi, Delhi, India
गर्मियों में ऐसे रखें लेमन ग्रास के पौधे का ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स
लेमन ग्रास के पौधे के लिए टिप्स. (फोटो साभार: unsplash)
इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है. साथ ही यह आपके घर को बेहद सुंदर बनाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लेमन ग्रास का पौधा गर्मियों में सूख सकता है. इससे बचने के लिए आप इनकी खास देखभाल कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गर्मी के मौसम में लेमन ग्रास को ख़राब होने से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब गर्मियों में भी खिले रहेंगे गुलाब के फूल, अपनाएं ये गार्डनिंग टिप्स
लेमन ग्रास को दें सूरज की रोशनी
लेमन ग्रास के पौधे को पूरी तरह इनडोर प्लांट नहीं माना जाता है इसलिए इस पौधे को धूप आवश्यक है. ऐसे में पौधे को सुरक्षित रखने के लिए पौधे को घर के लॉन, बालकनी या टेरिस में रख सकते हैं. अगर लेमन ग्रास की पत्तियां भूरे या पीले रंग की हो रही हैं तो इसका मतलब ज़रूरत के हिसाब से उसे धूप नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें: इन बजट फ्रेंडली गार्डनिंग टिप्स से खिल उठेगा आपके घर का बगीचा, जानें
अच्छी खाद का इस्तेमाल करें
इस सेहतमंद लेमन ग्रास के पौधे का गर्मी के मौसम में ख़राब होने से बचना है तो फिर आपको सही खाद का चुनाव करना भी बहुत ज़रूरी है. महीने में कम से कम दो बार लिक्विड फ़र्टिलाइज़र देना जरूरी होता है. आप गोबर को खास खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे पौधे को पोषण मिलता है.
सही तरह पानी दें
लेमन ग्रास के पौधे की मिट्टी और जड़ों को ही नहीं, बल्कि पत्तियों को भी पानी के छिड़कावे की जरूरत होती है. गर्मियों में इन पौधों को ऐसी जगह रखें जहां ये सीधे धूप के संपर्क में न आएं और इनको पर्याप्त धूप भी मिल जाए. इनमें पानी का छिड़काव करना एक बेहतर तरीका हो सकता है.
यह भी पढ़ें: अब इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल, हरे-भरे रहने के साथ देंगे पॉजिटिविटी