. New Delhi, Delhi, India
ऑफिस में 30 मिनट की नींद ले पाएगा पूरा स्टाफ,भारत की इस कंपनी ने दिया तोहफा
इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया ऑफिस में सोने का मौका.(फोटो साभार: Pixabay)
भले ही आप पूरी रात सोते है. लेकिन कभी-कभी ऑफिस (Office) में काम के बीच में नींद (Sleep) आने की लगती है. तो वेकफिट सॉल्यूशन के कंपनी के कमर्चारी ऑफिस के अंदर अब 30 मिनट के लिए सो सकेंगे. भारतीय स्टार्टअप कंपनी वेकफिट सॉल्यूशन (Wakefit Solution) ने ये शुरुआत की है. सोने का अधिकारिक समय भी ऐलान कर दिया है. अब प्रत्येक कर्मचारी को ऑफिस के अंदर सोने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, बिना टाइप किए दे सकेंगे मैसेज पर रिएक्शन
आज तक के लेख के अनुसार, वेकफिट सॉल्युशन (Wakefit Solution) ने हाल ही में अनूठे अभियान की शुरुआत की है. कंपनी का ऐसा मानना है कि इससे उनके कर्मचारी (Staff) की सेहत सही रहेगी. कर्मचारियों को दोपहर के समय 30 मिनट के लिए सोने का मौका मिल सकेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेकफिट सॉल्युशन एक स्लीप सॉल्युशन देने वाली कंपनी है, जिस तरह यह शुरुआत कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए की है. वो इसके ब्रांड के साथ भी मैच करता है.
यह भी पढ़ें: Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस
कंपनी ने ईमेल भेजकर की घोषणा
वेकफिट सॉल्युशन (Wakefit Solution) ने ऐलान से संबंधित अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजा है. कंपनी के सह-संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगौड़ा (Chaitanya Ramalingegowda) ने घोषणा की है कि अब कर्मचारियों को दोपहर में दो बजे से लेकर ढाई बजे के बीच सोने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Typosquatting या URL हैकिंग के बारे में जान लें, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
दोपहर की नींद से संबधित स्टडी का भी हवाला देते हुए चैतन्य रामालिंगेगौड़ा ने कहा, "दोपहर में सोने से कर्मचरी की परफॉरमेंस बेहतर होता है. इसके आलावा प्रोडक्टिविटी भी अच्छी रहती है." इस दौरान चैतन्य ने नासा (NASA) की स्टडी और हावर्ड की स्टडी का हवाला दिया, जिसके मुताबिक, "26 मिनट की नींद से काम के दौरान प्रदर्शन 33 प्रतिशत बेहतर हो जाता है." कंपनी ने इस बात की घोषणा फेसबुक (Facebook) और ट्वीटर (Twitter) के जरिए की है और सोने के समय की नियमावली भी जारी कर दी है."
यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, नुकसान से पहले जान लें