. New Delhi, Delhi, India
लखनऊ सुपर जायंट्स में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, IPL में मचा चुका है धमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री. (फोटो साभार: PTI)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. वुड की कोहनी में चोट लगने की वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें मार्क वुड की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है. इसी वजह से इस आईपीएल में उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई थी. अब उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय लखनऊ में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: खतरनाक बाउंसर के बाद शाहीन और वॉर्नर भिड़े, फिर दोनों...
बता दें कि 35 वर्षीय एंड्रयू टाय आईपीएल में पर्पल कैप भी अपने नाम कर चुके हैं. टाय ने साल 2018 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. इसके साथ ही टाय के नाम लीग में कई रिकॉर्ड हैं. वे एक आईपीएल सीजन में 3 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रयू टाय ने साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में टाय ने हैट्रिक लेने के साथ कुल 5 विकेट झटके थे. यह उस समय आईपीएल डेब्यू में बेस्ट प्रदर्शन था.
यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: बाबर आजम नंबर एक पर, जानें विराट और रोहित कहां खिसक गए
एंड्रयू टाय ने अभी तक आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 40 विकेट झटके. टाय ने अपना आखिरी मुकाबला 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इसके अलावा टाय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में टाय के नाम 12 और टी-20 इंटरनेशनल में 47 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस हैं Jasprit Bumrah की वाइफ Sanjana Ganesan, ऐसे 'बोल्ड' हुए थे बूम-बूम
एंड्रयू टाय के पास कुल 182 टी-20 मुकाबलों का अनुभव हैं. उन्होंने इन मैचों में 251 विकेट झटके हैं. टाय ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश के इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. 85 मैच में टाय के नाम 118 विकेट हैं. उन्होंने इस दौरान 8 से भी कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स में आवेश खान, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा और मोहसिन खान जैसे युवा तेज गेंदबाज भी हैं. उन्हें एंड्रयू टाय के अनुभव से बहुत फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर