. Uttar Pradesh, India
यूपी के सभी मदरसों के प्राथर्ना में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान 'जन गण मन'
यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य किया गया (फोटोः Twitter/@ANI)
- उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किया गया
- रमजान की छुट्टियों के बाद 12 मई से मदरसों में कक्षा शुरू हुई है
- यूपी के सभी मदरसों में आदेश 12 मई से ही लागू कर दिया गया है
उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में रोजाना राष्ट्रगान 'जन गण मन' का गायन अनिवार्य कर दिया गया है. यूपी सरकार के एक अधिकारी ने यहां बताया कि गुरुवार से उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान "जन गण मन" गाना अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने भी 9 मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आशय का आदेश जारी किया.
उन्होंने कहा कि 24 मार्च को हुई बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य भर के सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं रानिल विक्रमसिंघे? चुने गए श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि मदरसों में नियमित कक्षाएं रमज़ान की छुट्टियों के बाद 12 मई से शुरू हुईं और यह आदेश उसी दिन से लागू हो गया.
आदेश में कहा गया है कि कक्षाएं शुरू होने से पहले राज्य के सभी मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मदरसों में शिक्षकों और छात्रों द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रगान गाया जाएगा.
आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को कार्य सौंपा गया है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट
शिक्षक संघ मदारिस अरब के महासचिव, दीवान साहब जमान खान ने कहा कि अब तक मदरसों में, आमतौर पर हमद (अल्लाह की स्तुति) और सलाम (मुहम्मद को सलाम) कक्षाएं शुरू होने से पहले पढ़ा जाता था. कुछ में राष्ट्रगान भी गाया गया, लेकिन यह अनिवार्य नहीं था. उन्होंने कहा, "अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है."
यह आदेश राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा पिछले महीने मदरसों में राष्ट्रवाद सिखाने पर जोर देने के बाद आया है.
यह भी पढ़ेंः काशी के ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में वो सब बातें जो आपको पता होनी चाहिए
राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी कहा था कि सरकार चाहती है कि मदरसा के छात्र "देशभक्ति से भरे" हों. वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में कुल 16,461 मदरसे हैं और उनमें से 560 को सरकारी अनुदान मिलता है.