. Durgapur, West Bengal, India
तूफान में इस तरह फंसा विमान, दिल दहलाने वाला वीडियो हो रहा वायरल
स्पाइसजेट फ्लाइट हादसे का हुआ शिकार.(फोटो साभार: Twitter/@flyspicejet)
स्पाइसजेट (SpiceJet) की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतरते समय कल यानि रविवार को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. बताया गया है कि गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करते हुए फ्लाइट लैंड कर रही थी और उसी दौरान ये हादसा हुआ. इस फ्लाइट में सवार लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: SpiceJet की फ्लाइट में लैंडिंग के समय हुआ बड़ा हादसा, कई यात्री हुए घायल
जिस समय ये हादसा हुआ तब स्पाइसजेट विमान के अंदर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और दहशत का माहौल था. स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट के अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें यात्रियों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बर्लिन में बच्ची ने बनाया पीएम मोदी का स्कैच, वीडियो हुआ वायरल
जी न्यूज़ से मिली जानकारी के मुताबिक,ट्विटर पर Yuvraj Sharma के नाम के व्यक्ति ने इस 42 सेकेंड के वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को फ्लाइट के अंदर मौजूद किसी यात्री ने बनाया है. हालांकि अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो हादसे का शिकार हुए स्पाइसजेट विमान के अंदर का है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि विमान के अंदर फर्श पर चीजें फैली नजर आ रही हैं, जिसमे बोतलें और कई वस्तुए शामिल है.
यह भी पढ़ें: ये हैं Google के ऐसे सीक्रेट फीचर्स, जिन्हें बिल्कुल नहीं जानते होंगे आप
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑक्सीजन मास्क लटक रहे हैं और यहां तक कि केबिन बैगेज भी यात्रियों के ऊपर आ गिरा. इसके साथ ही एयरहोस्टेस को यात्रियों को आश्वस्त करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
ANI के मुताबिक, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कंपनी खेद प्रकट करती है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता हम करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष के पद से क्यों दिया इस्तीफा?
इसके अलावा दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'आज मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट बोइंग बी737 विमान एसजी-945 को उतरते समय गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा, जिस दौरान एक हादसा हो गया और दुर्भाग्य से कुछ यात्रियों को चोटें आईं. दुर्गापुर पहुंचने पर तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई.' स्पाइसजेट अपने यात्रियों का हमेशा ध्यान रखती है.
यह भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों पर मायावती- मैं राष्ट्रपति नहीं भारत की PM बनना चाहती हूं