. New Delhi, Delhi, India
दर्शकों को लुभाने में असफल रहीं ये 4 ग्लैमर्स एक्ट्रेसेस, डूबा दी बड़े बजट की फिल्में
यहां जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में. (फोटो साभार: Instagram/@katrinakaif)
इस समय बॉलीवुड की जगह दर्शकों को साउथ इंडस्ट्री में बन रही फिल्में पसंद आ रही हैं. इस समय जनता फिल्मों पर नहीं बल्कि कंटेंट पर फोकस कर रही है. बीते दिनों रिलीज हुई यश की 'केजीएफ 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. हम आपको उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा रही हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई नहीं कर पाई. कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जिनमें फैंस को काफी उम्मीद थीं लेकिन वह नहीं चल पाईं. तो आइए देखते हैं ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट.
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास के साथ ऑनस्क्रीन देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को अब तक 120 करोड़ रुपये तक नुकसान हुआ है. अब खबरें आ रही हैं कि 'आचार्य' के आंकड़े भी निराशाजनक हैं. इसे 70 से 80 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है.
यह भी पढ़ें: मां नरगिस को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- हर दिन आपकी याद आती है
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का बोलबाला बॉलीवुड में काफी ज्यादा है, उनकी अधिकतर फिल्में हिट होती हैं. लेकिन अनुष्का शर्मा की भी ऐसी फिल्म रही है, जो बेहद प्रदर्शन नहीं कर पाई. बॉम्बे वेलवेट (2015) ने 70 करोड़ रुपये का नुकसान झेला जबकि जीरो (2018) ने केवल 80 करोड़ रुपये कमाए.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Tanushree Dutta का हुआ एक्सीडेंट, जानें अब कैसी है उनकी हालत
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ का स्टाइल सबको दीवाना बना लेता है, लेकिन उनकी कई फिल्में हैं, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. साल 2017 और 2018 में कैटरीना कैफ 'जग्गा जासूस' और 'जीरो' जैसी दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही थीं. इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Wikipedia ने द कश्मीर फाइल्स को बताया मनगढ़ंत कहानी, भड़के विवेक अग्निहोत्री
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कलंक (2018) और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021) जैसी बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा रही थीं. लेकिन दोनों ही फिल्में को बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई. सोनाक्षी सिन्हा ने कई ऐसी फिल्में भी की हैं, जिनमें उनकी खूब सराहना की गई.
यह भी पढ़ें: क्या 7 सालों के बाद एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करेंगे शाहरुख खान और काजोल?