. New Delhi, Delhi, India
बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों का बना साउथ में रिमेक, हुई अंधाधुंध कमाई
जानें बॉलीवुड की फिल्मों के बारे में. (फोटो साभार: instagram/@akshaykumar)
केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर और पुष्पा के हिट होने के बाद लोगों ने बॉलीवुड की सक्सेस पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है. साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि बॉलीवुड तमिल और तेलुगु में फिल्में डब कर सक्सेस के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. फिर भी वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि बॉलीवुड में साउथ फिल्मों का रिमेक बनता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ फिल्मों में भी रिमेक बना है. तो आइए जानते हैं ऐसी बॉलीवुड फिल्में, जिनका साउथ में रिमेक बना और वह हिट हुईं.
मुन्नाभाई एमबीबीएस
साल 2003 में रिलीज हुई मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त और अरशद वारसी थे. उन्होंने कमाल की एक्टिंग की और वह फिल्म हिट हुई, इसी कारण से उसका साउथ में रिमेक बना. इसका साउथ रीमेक शंकर दादा एमबीबीएस के नाम से रिलीज हुआ था.
यह भी पढ़ें: मां के साथ बैठी ये बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार, आपने पहचाना क्या?
मैं हूं न
साल 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं न' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थी. इसके 4 साल बाद 2008 में मैं हूं न की तमिल रीमेक ऐगन आई जिसमें साउथ अभिनेता अजीत कुमार लीड रोल में दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ें: करीना नहीं थीं शाहिद कपूर का पहला प्यार, इस एक्ट्रेस पर था तगड़ा क्रश!
3 Idiots
चेतन भगत की नॉवेल पर बेस्ड आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 'थ्री इडियट्स' आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2012 में इसकी तमिल रीमेक नानबन रिलीज हुई.
दबंग
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दंबंग में एक्शन के साथ ही चुलबुल पांडे और रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. स फिल्म के बाद साल 2012 में इसकी साउथ रीमेक गब्बर सिंह रिलीज हुई और वह भी एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: Major Trailer देख होंगे इमोशनल, संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी पर बनी है फिल्म
पिंक
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म पिंक में सिर्फ तीन लड़कियों की कहानी नहीं बल्कि हर लड़की से यह कहीं न कहीं जुड़ती दिखाई दी थी. इसमें अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीता था. साल 2019 में इसकी रिमेक नेरकोंडा परवाई रिलीज हुई वह भी लोगों को पसंद आई.
ओएमजी
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओएमजी को काफी अच्छे रिव्यू मिले और दर्शकों को पसंद आई. इसके बाद साउथ में इसका रीमेक गोपाला गोपाला बना और एक्टर पवन कल्याण और वेंकटेश इस फिल्म में नजर आए.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan सालों बाद पहली पत्नी संग आए नजर, लोग बोले-अब हुई फैमिली कंप्लीट