. New Delhi, Delhi, India
ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते Hill Station, मात्र 3 हजार में पूरा हो सकता है आपका ट्रिप प्लान
बजट में इन जगहों पर घूमने जाएं. (फोटो साभार: Unsplash)
- खूबसूरत वादियों में हर कोई जाना चाहता है लेकिन ज्यादा खर्चा उन्हें रोकता है.
- अगर आप हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो बजट में आप इन जगहों पर घूम सकते हैं.
- मात्र 3 हजार रुपये में आप भारत के कई जगहों पर जा सकते हैं.
भारत को दुनिया के खूबसूरत देशों में एक माना जाता है. यहां पर खूबसूरत पहाड़, झील, बर्फीली चोटियां और लाजवाब नजारे देखने को मिलता हैं. साथ ही भारत में रहने वालों के लिए यहां सस्ते घूमने की जगहें हैं बस उन्हें ठीक से प्लान करने की जरूरत होती है. भारत की असल खूबसूरती देखनी है तो पर्यटक हिल स्टेशन पर जाते हैं लेकिन यहां जाने का एक कारण ये भी है कि ये काफी सस्ती होती है. अगर आप अपने जीवन में किसी पहाड़ों वाली जगहों पर गए होंगे तो वहां पर घूमने का खर्च काफी कम होता है. आज हम आपको 5 ऐसे ही हिल स्टेशन्स के बारे में बताएंगे जहां पर घूमने का खर्च आपका काफी कम होगा.
यह भी पढ़ें: नए शादीशुदा जोड़ो के लिए ये 5 Honeymoon Places हैं बेस्ट
भारत में घूमने के 5 सस्ते Hill Station
1. कसौल, हिमाचल प्रदेश (Kasaul, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौल एक छोटा सा शहर है जहां पर्यटक भारी मात्रा में आते हैं. यह खूबसूरत जगह घू्मने में जितनी मजेदार है उतनी ही सस्ती है. गोवा के बाद कसौल ऐसी जगह है जहां दोस्तों का ग्रुप ज्यादा घूमना पसंद करता है. कुल्लू के केंद्र में स्थित इस जगह पर ट्रैकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग जैसी चीजों का आप मजा ले सकते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां पर रहना, घूमना, आना और जाना पूरा 3 हजार रुपये में हो सकता है लेकिन इसके अलावा आप दूसरी जगह पर हों या शॉपिंग करनी हो तो खर्चा बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें, जहां पड़ती है कड़ाके की सर्दी
2. लैंसडाउन, उत्तराखंड (Lansdowne, Uttarakhand)
उत्तराखंड का यह शहर धीरे-धीरे डेवलप हो रहा है. यह उत्तराखंड के शांत और खूबसूरत जगहों में एक है और समुद्र तल से 1076 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन पर आप ट्रैकिंग, बोटिंग का मजा ले सकते हैं. कोहरे से ढके यहां के पेड़-पौधे आपको लुभावने लग सकते हैं.
3. चैल हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश (Chail Hill Station, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती चैल हिल स्टेशन पर भी नजर आती है. यह यात्रियों का पसंदीदा पर्यटक स्थल है और यह सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान के लिए भी पॉपुलर है. यहां पर आप 3 से 5 हजार के खर्च में आराम से घूम सकते हैं और 500 से 1000 के खर्च में आपको यहां पर आराम से रूम मिल जाएगा. यहां पर आप गुरुद्वारा साहब, सिद्ध बाबा का मंदिर, काली का टिब्बा जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : सर्दियों में करना चाहते हैं पहाड़ों की सैर, तो IRCTC का Air Tour Package आपके लिए ही है
4. अल्मोड़ा, उत्तराखंड (Almora, Uttarakhand)
कम बजट में आप उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जा सकते हैं. राज्य के कुमाऊं की पहाड़ियों में यह एक छोटा सा जिला स्थित है जो हिमालय पर्वत से घिरा है. दिल्ली से करीब 35 किमी दूर स्थित इस शहर में आप बहुत कम पैसों में कमरा ले सकते हैं और खान-पान कर सकते हैं. घूमने के लिए आप नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर, स्वामी विवेकानंद मंदिर घूमने को जा सकते हैं.
5. ऋषिकेश, उत्तराखंड (Rishikesh, Uttarakhand)
उत्तराखंड का ऋषिकेश धार्मिक स्थलों के लिए प्रचलित है. दिल्ली से करीब 244 किमी दूर यहां कई प्राचीन मंदिर हैं और इसके अलावा आप ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, क्लाइंबिंग और बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं. ऋषिकेश में आराम से आप 2 हजार रुपये में दो से तीन दिन आराम से घूम सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सर्दियों की छुट्टी का प्लान बना रहे हों? उत्तर भारत की ये जगहें हो सकती है बेहतर विकल्प