इन टॉप 5 फिल्मों ने पिछले दशक में की सबसे अधिक कमाई, टॉप पर आमिर की फिल्म
आजकल फिल्मों की तकनीकें भी बदल गई हैं और वह खूब कमाई कर रही हैं. (फोटो साभार: Twitter/@ANI)
Top Bollywood Movies: फिल्में देखना आखिर किसे पसंद नहीं होता है? हर व्यक्ति की पसंद जरूर अलग-अलग हो सकती है, कुछ लोगों को मनोरंजन फिल्में पसंद होती हैं, तो कुछ को शिक्षित करने वाली फिल्में. पिछले दशक में कई फिल्में ऐसी रहीं, जिन्होंने खूब कमाई की और लोगों का मनोरंजन भी किया. आजकल फिल्मों की तकनीकें भी बदल गई हैं और वह खूब कमाई कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्म ने कितनी कमाई की.
दंगल (Dangal)
“दंगल” फिल्म 23 दिसंबर 2016 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने एहम रोल निभाया था. यह फिल्म आमिर खान की मशहूर फिल्मों में से एक थी. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 387 करोड़ रुपये था और दुनिया भर में 2024 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: नव्या नवेली के होने लगे बाल सफेद तो ऐसे किया मामा Abhishek Bachchan ने कमेंट, देखें फोटो
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (Baahubali 2: The Conclusion)
“बाहुबली 2: द कन्क्लूजन” फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया था. फिल्म बाहुबली के सुपरहिट होने के बाद इसका सीक्वेंस बाहुबली 2 बनाया गया था. रोचक बात यह है कि फिल्म ने 2500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसमें लोकेशन से लेकर सेट तक, किरदार से लेकर हथियार तक, हर छोटी-बड़ी पर करोड़ों का खर्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: क्या है लता मंगेशकर की नेट वर्थ? जानें कुल संपत्ति
बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)
यह फिल्म 17 जुलाई 2015 में रिलीज़ हुई थी और इसमें सलमान खान, करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कास्ट किया गया था. इस फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा भरपूर था. इस फिल्म में मानवता को दर्शाया गया था और यह सुररहिट थी. बजरंगी भाईजान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 320 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: कौन है Bollywood की टॉप एक्ट्रेस? देखें Top-5 की लिस्ट
पीके (PK)
यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी और इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसमें आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था. साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म “पीके” का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. बता दें कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 340 करोड़ रुपये था और लगभग 832 करोड़ रुपये दुनिया भर में था.
यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने इन फिल्मों को कर रखा है बैन, लेकिन आप YouTube पर देख सकते हैं
वॉर (War)
इस फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर को कास्ट किया था. लोग ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को एक फिल्म में देखने के लिए उत्साहित थे और यह फिल्म हिट हो गई थी. 'वॉर' ने पहले दिन 51.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 480 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, शादियों में नाचने के लिए कितना रुपये करते हैं चार्ज?