. New Delhi, Delhi, India
गोद में नजर आने वाली ये बच्ची आज है Bollywood की बड़ी सिंगर, पहचाने कौन हैं ये?
इस बॉलीवुड सिंगर को पहचानें. (फोटो साभार: Insatagram/@shreyaghoshal)
आजकल सेलेब्रिटीज की पर्सनल लाइफ जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने बचपन की फोटो शेयर करना काफी पसंद करते हैं. आजकल सेलिब्रिटीज के बचपन की फोटो वायरल हो रही हैं और उनके फैंस को उन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक क्यूट बच्ची की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी मां की गोद में फोटो खिंचवा रही है. लेकिन खास बात यह है कि अब ये बच्ची बॉलीवुड की जानी-मनी सिंगर बन चुकी है, जो अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लेती है.
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की पत्नी और बहन के बीच मचा घमासान, जानें क्या है वजह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो कोई नहीं पहचान पा रहा है. यह क्यूट सी बच्ची आज अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करती है. इस सिंगर ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. लेकिन क्या आप इस बॉलीवुड सिंगर को पहचान पा रहे हैं? अगर नहीं, तो हम बताते हैं कि यह और कोई नहीं, बल्कि श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) हैं.
यह भी पढ़ें: Dangerous Khatra Trailer: भारत की पहली लेस्बियन फिल्म, ट्रेलर में ही बोल्डनेस की सारी हदें पार हुईं
दरअसल यह फोटो श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां की गोद में खेल रही हैं और फोटो खिंचवा रही हैं. उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर बधाई देते हुए मां के साथ बचपन की फोटो शेयर की है. श्रेया घोषाल के फैंस और दोस्त इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें क्यूट बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: जानें 200 करोड़ पार करने वाली फिल्म के किस एक्टर ने कितनी ली फीस
श्रेया की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2015 में श्रेया ने अपने बॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय संग सात फेरे लिए थे।
साल 2021 में सिंगर ने पति शिलादित्य एम के साथ अपने बेटे का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेया ने निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bansali) की फिल्म 'देवदास' (Devdas) से अपने म्यूजिक करियर से डेब्यू किया था।
आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है, बल्कि वह अपनी आवाज से जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Video: 'सीएम देगा 10वीं का एग्जाम', Abhishek Bachchan की फिल्म 'Dasvi' का मजेदार ट्रेलर आया