. New Delhi, Delhi, India
दुनिया की पहली ट्रेन जो धरती की ताकत से चलती है, जानें कैसे
सबसे अलग ट्रेन की खासियत. (फोटो साभार: Unsplash)
दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं. अगर कोई ऐसी चीज हो जिसको सुनकर हैरानी हो जाए तो ऐसी खबर लोग ज्यादा पढ़ना या सुनना चाहते हैं. यहां हम आपको ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे डो ना डीजल से चलती है और ना बिजली से चलती है बल्कि ये दुनिया की पहली ऐसी ट्रेन होगी जो धरती की ताकत से चलेगी. शुरुआती दौर में ट्रेनें कोयले से चलाई जाती थीं, इसके बाद डीजल वाली आईं और आज के समय में बिजली से चलाई जाती है लेकिन जब आप धरती की ताकत से चलने वाली ट्रेन के बारे मे सुनेंगे और उसकी खासियतें जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अब दूसरे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं ट्रेन, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा
धरती की ताकत से चलने वाली ट्रेन की खासियतें
एक ऐसी ट्रेन बनाई जा रही है जिसे धरती की ताकत से चलाया जाएगा. इसमें सबसे कमाल की बात ये होगी कि जब इस ट्रेन में लोग सफर कर रहे होंगे तभी ये चार्ज होगी. इसके फीचर बहुत कमाल के हैं, चलिए जानते हैं.
1. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिय में ऐसी ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन का नाम इनफिनिटी (Infinity Train) है. इस ट्रेन को ऑस्ट्रेलिया की खनन कंपनी फोर्टेस्क्यू तैयारी हो रही है. IFL साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन से प्रदूषण कम रहेगा जिससे ऑस्ट्रेलिया अपने जीरो एमिशन के लक्ष्य की तरफ बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेल मंत्री बोले- नहीं मिलेगी अतरिक्त छूट
2. ये ट्रेन गुरुत्वाकर्षण से चलेगी और इसमें खास बात ये है कि ऐसी ट्रेन चलेंगी तो प्रदूषण कम होगा और इसमें रीफ्यूलिंग की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. ये एक खास ट्रेन है जो एक जगह से दूसरी जगह पर जाने तक ये चार्ज होगी. ये ट्रेन जब तक चलेगी इसकी ऊर्जा कम नहीं होगी.
3. ट्रेन में बैकअप बैटरी होगी जो चार्ज होती रहेगी और ऊर्जा बनी रहेगी. इस बैटरी की ऊर्जा कभी खत्म नहीं होगी और इसको चार्ज करने के लिए धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की जरूरत होगी. इस प्रोजेक्ट के जरिए जीरो एमिशन और कम खर्ज के लिए अच्छा विकल्प है.
यह भी पढ़ें: देश के इन 5 रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं लोग, पहला नाम सुनते ही रह जाएंगे दंग
4. इस ट्रेन की मदद से लौह अयस्क को बहुत ही कम कीमत में एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगा. ये ट्रेन 244 बोगियों वाला होगा जिसमें 34,404 टन लौह अयस्क होगा. ट्रेन इसे उतारकर वापस खाली लौटेगी तो इसे गुरुत्वाकर्षण शक्ति से चार्ज किया जाएगा.
5. फोर्टेस्क्यू की सीईओ एलिजाबेथ गेन्स ने बताया कि ये ट्रेन दुनिया की सबसे बेहतरीन, ताकतवर और सामर्थ्यवान इलेक्ट्रिक ट्रेन बनेगी जिससे डीजल का इस्तेमाल बंद हो सकेगा. कई मॉडर्न कारों में भी रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग होती है, जिससे ब्रेक लगाने पर घर्षण से ऊर्जा पैदा हो सकेगी और ऐसी तकनीक अब ट्रेन के लिए इस्तेमाल होगा.
यह भी पढ़ें: रेलवे की यात्रा करने से पहले जान लें ये नियम, वरना हो जाएगी मुसीबत