. New Delhi, Delhi, India
पीपल के पत्तों का यह टोटका घर में लाएगा सुख-समृद्धि, जानें सही तरीका
यहां जानें पीपल के पत्ते के उपाय. (फोटो साभार: unsplash)
हिंदू धर्म में पौधे और पेड़ों को एक अलग ही मान्यता दी गई है. हम पेड-पौधों की पूजा करते हैं और उनसे प्रार्थना भी करते हैं. इन पौधों में तुलसी, शमी का पौधा, बरगद का पेड़, पीपल का पेड़ आदि पेड़ शामिल हैं. आज हम जानेंगे पीपल के पेड़ के बारे में. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में तीन देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेशा का वास होता है. इसके अलावा, पीपल से लक्ष्मी जी का भी सीधा संबंध माना जाता है. पीपल की पूजा से धनवर्षा होती है और भगवान की कृपा होती है.
पीपल के पत्ते पर लिखें ये शब्द
मंगलवार या शनिवार के दिन आप पीपल का पत्ता तोड़कर घर ले आएं. गंगाजल से धो लें और फिर हल्दी और दही से अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें. अब इसे अपने पर्स में रखें, ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल
पीपल के 11 पत्तों के उपाये करें
पीपल के साथ बिना टूटे 11 पत्ते लेकर उन्हें धो लें. इसके बाद इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें. इसके साथ आपको हनुमान चालीसा भी पढ़नी है, फिर इन पत्तों की माला बना लें. अब मंदिर में जाकर उन्हें हनुमान जी को अर्पित करें. आपके रुके हुए काम बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: घर के मुुख्य द्वार पर बनाएं बस ये एक चीज, लक्ष्मी वास के साथ होगी धन वर्षा
शिवलिंग की पूजा करें
धार्मिक ग्रंथों में पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की स्थापना का विशेष महत्व बताया गया है. अगर आप शिवलिंग पर पीपल के पत्ते अर्पित करते हैं, तो घर में सुख-शांति आती है और करियर में अच्छे बदलाव मिलते हैं. शिवलिंग पर पीपल के पत्ते अर्पित करने से आपके सभी रुके हुए काम बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक मुखी रुद्राक्ष बदल देगा आपका जीवन, मिलेगा कर्ज से छुटकारा, होगी धनवर्षा
तिजोरी में रखें पीपल का पत्ता
हर शनिवार को एक पीपल का पत्ता घर ले आएं, ध्यान रखें कि वह बिना टूटा हुआ हो. अब इसमें गुलाब का इत्र लगाएं और अपनी तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में पैसों की कमी नहीं आती.
यह भी पढ़ें: गर्म तवे पर भूलकर भी न डालें पानी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)