. New Delhi, Delhi, India
भारत के इन 6 राज्यों को नजरअंदाज कर देते हैं टूरिस्ट, लेकिन आप ऐसी गलती न करें
भारत का हर राज्य अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है. (फोटो साभार: Unsplash)
हमारे देश में कई ऐसी जगह हैं जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं परंतु देश में कुछ राज्य ऐसे भी है जहां लोग सबसे कम घूमने के लिए जाते हैं उनका नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अपने इस लेख में हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां लोग सबसे कम घूमने के लिए जाते हैं.
1. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
हमारे देश के सात पूर्वोत्तर राज्यों में से एक, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) शायद सबसे रहस्यमय जगहों में आता है परंतु यहां का रहस्य इन लोगों को बेहद आकर्षित करता है. यहां का बॉर्डर चीन (China) की कई सुरक्षित सीमाओं के साथ लगता है और इनर लाइन परमिट आवश्यकताओं की वजह से पर्यटक यहां आने से कतराते हैं. आपको बता दें कि यहां की प्राकृतिक और सांस्कृतिक चीजें निश्चित रूप से देखने लायक हैं. तवांग में 400 साल पुराने मठ और संपन्न तिब्बती बौद्ध संस्कृति से लेकर बोमडिला और जीरो घाटी के मनमोहक दृश्य मौजूद हैं. ये सब चीजें देखकर सैलानी बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अक्सर छूट जाती है आपकी ट्रेन तो जान लीजिए Indian Railways का ये नियम, फिर कभी नहीं छूटेगी
2. झारखंड (Jharkhand)
झारखंड (Jharkhand) अपनी देहाती चीजों से घिरा हुआ है. यहां के घने जंगल, संथाल, मुंडा, गोंड आदि के सदियों पुराने आदिवासी समुदाय पारंपरिक जीवन शैली, रीति-रिवाज और लोक कलाओं से जुड़े हुए हैं. आदिवासियों को आश्रय देने के अलावा झारखंड के जंगल विदेशी वन्यजीवों और जोना और हुंडरू जैसे शानदार झरनों का भी घर हैं. इनके अलावा राज्य कई एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी (Water Sports Activity) के लिए भी जाना जाता है.
3. मणिपुर (Manipur)
मणिपुर (Manipur) पहुंचने के साथ ही सैलानियों को देखने के लिए बहुत खूबसूरत नजारे मिलते हैं. गैर देसी पर्यटकों के लिए सुरक्षित एरिया परमिट या इनर लाइन परमिट की वजह से भी सैलानियों का यहां आना कम रहता है परंतु अगर गहरी घाटियों और ऊंचे पहाड़ों, हरियाली से आच्छादित जगह देखनी है तो आप मणिपुर (Manipur) आ सकते हैं. अगर आप मणिपुर घूमना चाहते हैं तो तामेंगलोंग, उखरूल और नोबेल का खूबसूरत नजारा आपको जरूर देखना चाहिए. यहां आकर आपके मन को अलग ही शांति प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी तीर्थ यात्री पहली बार हवाई मार्ग से पहुचेंगे भारत, जानिए यात्रा के लिए कितने देने होंगे पैसे
4. ओडिशा (Odisha)
अगर आप ओडिशा (Odisha) घूमने के लिए जाते हैं तो आपको प्राकृतिक नजारों के अलावा घने जंगलों से घिरा वन्य जीवन, ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत देखने को मिलेगी. अद्भुत चीजों के बावजूद यात्रियों द्वारा इस राज्य को अनदेखा किया जा रहा है. आर्य पल्ली और पुरी (Puri) जैसे शांत समुद्र तट, प्राचीन कोणार्क सूर्य मंदिर और भितरकनिका वन्यजीव अभयारण्य ओडिशा के कई अलग-अलग आकर्षण यहां मौजूद हैं. यहां व्यक्ति को घूमने के लिए अपने परिवार, दोस्तों के साथ जरूर आना चाहिए.
5. नागालैंड (Nagaland)
नागालैंड (Nagaland) पूर्वोत्तर राज्यों में से एक है. यह राज्य न केवल प्राकृतिक चीजों से घिरा हुआ है बल्कि सांस्कृतिक चीजों से भी घिरा हुआ एक खूबसूरत राज्य है. नागा योद्धाओं की 16 स्वदेशी जनजातियां सदियों पुरानी परंपरा और लोक कला नृत्य रूप और संगीत की रंगीन दुनिया बनाती हैं. कोहिमा में, आप चर्चों और कैथेड्रल के माध्यम से वर्षों से लाए गए सांस्कृतिक और धार्मिक चीजों को देख सकते हैं. आप शानदार परिदृश्य का आनंद उठाने के लिए दीमापुर (Dimapur), फेक (Phek) या किफिर (Kiphire) जा सकते हैं.
6. हरियाणा (Haryana)
अतीत की चीजों से घिरा हुआ हरियाणा (Haryana) पर्यटकों के बीच कम लोकप्रिय है. पंजाब (Punjab) और दिल्ली (Delhi) के अपने पड़ोसी क्षेत्रों के बीच स्थित हरियाणा कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) और पानीपत (Panipat) जैसे स्थानों के रूप में अत्यधिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से घिरा हुआ है. आप फरीदाबाद (Faridabad), अंबाला (Ambala) और पिंजौर (Pinjore) जैसे शहरों में आनंद और उत्सव का भरपूर मजा ले सकते हैं. आपको जब भी समय लगे तो अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ यहां जरूर जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिना कोई नदी लांघे कितने देश पार किए जा सकते हैं? जानें दुनिया का सबसे लंबा रास्ता