. New Delhi, Delhi, India
ट्रेंट बोल्ड की 'ड्रीम हैट्रिक', बताया किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट
ट्रेंट बोल्ट घातक गेंदबाज हैं (फोटोः PTI)
- ट्रेंट बोल्ट राजस्थान के लिए आईपीएल 2022 में खेल रहे हैं
- आईपीएल 2022 में बोल्ट ने 8 मैच में 8 विकेट लिये हैं
- बोल्ट ने अपने ड्रीम हैट्रिक को लेकर तीन बल्लेबाजों का नाम बताया
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अच्छी गेंदबाजी कीहै. अब तक 8 मैच में उन्होंने 8 विकेट चटकाये हैं. बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया है. वह इस तरह की गेंदबाजी इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान भी करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में काफी बड़ा योगदान दिया था. वह न्यूजीलैंड की टीम को साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह
एनडीटीवी के मुताबिक, ट्रेंट बोल्ट ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक इंटरव्यू में अपने ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया. उन्होंने कहा अगर आईपीएल में वह हैट्रिक लेना चाहेंगे तो उनके ड्रीम हैट्रिक में विराट कोहली, जेम्स नीशम और टिम साउदी का विकेट होगा. उन्होंने कहा, मैं टिम साउदी के अलावा दबाव में गेंदबाजी करने के लिए किसी के बारे में नहीं सोच सकता था. वहीं, उन्होंने केन विलियमसन के नाम पर कहा कि, वह मेरे दोस्त हैं इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले सकता हूं.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट
बोल्ट ने इंटरव्यू में कहा कि, उन्होंने मैच में उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है लेकिन अभ्यास सत्र में उन्हें गेंदबाजी की है. 'नायर मेरी गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेलता है. वह नेट्स पर मेरी गेंदों के खिलाफ सबसे ज्यादा सहज रहता है. ऐसे में फिलहाल मैं उसका नाम कहूंगा.'
यह भी पढ़ेंः SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ Umran Malik ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
इसके साथ ही बोल्ट ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह एक सुलझे हुए कप्तान हैं. वह शांत, प्रभावशाली और काफी साकारात्मक हैं.