. New Delhi, Delhi, India
UP Election: ये हैं नोएडा के सबसे अमीर प्रत्याशी, संपत्ति जान मुंह खुला का खुला रह जाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह. (फोटो साभार: Twitter/@PankajSinghBJP)
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 52 प्रत्याशियों ने किया नामांकन.
- तीनों विधानसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों में से 11 करोड़पति हैं.
- तीसरे नंबर पर जेवर से भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण के लिए शुक्रवार को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्रों (Noida Assembly Seat) में कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. बता दें कि तीनों विधानसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों में से 11 करोड़पति हैं.
बाकी बचे हुए 4 प्रत्याशी की संपत्ति भी किसी से कम नहीं. इनमें सबसे कम संपत्ति जेवर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूनम सिंह के पास है. AAP प्रत्याशी पूनम सिंह के पास लगभग 13.13 लाख की संपत्ति है. चलिए जानते हैं किस-प्रत्याशी के पास है कितनी संपत्ति और कौन है पहले नं पर.
जानें किसके पास है सबसे अधिक संपत्ति
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति नोएडा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी की है. बता दें कि सुनील चौधरी के पास 16.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
दूसरे नंबर पर सपा और आरएलडी के जेवर से प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना हैं, जिनके पास 11.61 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
तीसरे नंबर पर जेवर से भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह हैं और उनके पास लगभग 10.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: UP Election: अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव
जानें किसके पास कितनी संपत्ति
नोएडा विधानसभा
1. सुनील चौधरी (SP): 16.40 करोड़ रुपये
2. कृपा राम शर्मा (BSP): 6.01 करोड़ रुपये
3. पंकज सिंह ( BJP): 4.75 करोड़ रुपये
4. पंखुरी पाठक (CONGRESS): 1.32 करोड़ रुपये
5. पंकज अवाना (AAP): 94.95 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी हैं यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार, खुद बोलीं- आपको कोई और चेहरा दिखा रहा है क्या?
दादरी विधानसभा
1. तेजपाल नागर (BJP) : 5.80 करोड़ रुपये
2. संजय सिंह (AAP): 3.09 करोड़ रुपये
3. राजकुमार भाटी (SP): 99 लाख रुपये
4. दीपक भाटी (CONGRESS): 34 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: BJP जॉइनिंग के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, देखें तस्वीर
जेवर विधानसभा
1. अवतार सिंह भड़ाना (RLD): 11.61 करोड़ रुपये
2. धीरेंद्र सिंह (BJP): 10.10 करोड़ रुपये
3. नरेंद्र भाटी (BSP): 7.65 करोड़ रुपये
4. मनोज चौधरी (CONGRESS): 5.50 करोड़ रुपये
5. पूनम सिंह (AAP): 13.13 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: Assembly Polls 2022: e-Epic वोटर कार्ड क्या है? जानिए इसके फायदे और डाउनलोड करने का तरीका