. New Delhi, Delhi, India
यूपी: मुलायम सिंह के परिवार का रहा है गजब का जलवा, कोई 25 तो कोई 27 साल में बन गया सांसद
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव. (फोटो साभार: Twitter/@ani_digital)
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. इसके अलावा ये तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इनको एक बार केंद्र में रक्षा मंत्री का पद भी दिया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव पहली बार 57 साल की उम्र में 1996 में लोकसभा सांसद बने थे.
मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने चार बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. इसके अलावा ये साल 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि अखिलेश यादव ने पहली बार साल 2004 में लोकसभा चुनाव जीता था. उस समय अखिलेश की उम्र महज 27 साल थी.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: मथुरा पर बढ़ रही सियासत, अखिलेश के सपने पर अब सीएम योगी का पलटवार
अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. इन्होंने पहली बार साल 2012 में यूपी की कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और चुनाव में जीत भी हासिल की. उस समय डिंपल यादव की उम्र सिर्फ 34 साल थी.
मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव तीन बार लोकसभा सांसद रहे हैं. धर्मेंद्र ने पहली बार 2004 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इसमें उन्होंने जीत हासिल की. उस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी.
यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव में उठ रही मथुरा की हवा, बीजेपी नेता के सपने पर अखिलेश यादव ने ऐसे ली चुटकी
मैनपुरी से लोकसभा सांसद रहे तेज प्रताप सिंह यादव रिश्ते में मुलायम सिंह यादव के पोते लगते हैं. इन्होंने साल 2014 में लोकसभा का चुनाव जीता था. उस समय उनकी उम्र 27 साल थी.
अक्षय यादव रिश्ते में मुलायम सिंह यादव के भतीजे लगते हैं और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के बेटे हैं. साल 2014 में अक्षय ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 28 साल थी.
यह भी पढ़ेंः क्या अखिलेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रहे? पहले किया था इनकार