. Muzaffarnagar, Uttar Pradesh, India
यूपी: दूल्हे ने शादी में बजे गाने को लेकर एक मेहमान को मारी गोली
मुजफ्फरनगर में दूल्हे ने दुल्हन पक्ष के ऊपर चलाई गोली. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pixabay)
- मुजफ्फरनगर में डीजे विवाद में दूल्हे ने दुल्हन पक्ष पर की फायरिंग.
- गोली लगने से दुल्हन के एक रिस्तेदार की मौत.
- पुलिस ने दूल्हे इफ्तिखार को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के शाहपुर इलाके में गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूल्हे ने शादी में आए एक मेहमान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जफर अली के रूप में हुई है और वह दुल्हन पक्ष का था.
PTI के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बारात में डीजे के गाने पर आपत्ति जताने पर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. ASP ने बताया कि दूल्हे इफ्तिखार ने फिर गोली चला दी जिससे अली घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: BJP का सुझाव- दिल्ली के अकबर रोड, हुमायूं रोड, तुगलक रोड का नाम बदला जाए
पुलिस ने बताया कि अली को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इफ्तिखार को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आज तक की खबर के मुताबिक, ये मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बसीकलां गांव का है. इसी गांव के रहने वाले इफ्तिखार का निकाह गांव के ही अफजाल की बेटी के साथ तय हुआ था. गांव के पास स्थित एक बैंकट हॉल में रविवार को बारात आनी थी, लेकिन शनिवार की रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें: महान संतूर वादक Pandit Shiv Kumar Sharma का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
दूल्हे पक्ष के घर डीजे बज रहा था. जिसमें दोनों पक्षों के मेहमान डांस कर रहे थे. इसी दौरान डीजे पर बज रहे किसी गाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया. तब तो मामला किसी तरह से शांत हो गया. लेकिन अगले दिन दोनों पक्ष फिर भिड़ गए. मामला बढ़ा तो पत्थरबाजी होने लगी. इसी बीच दूल्हे ने अपनी छत से दुल्हन के मेहमानों पर गोली चला दी. इसमें दुल्हन पक्ष के एक मेहमान जफर अली घायल हो गए.
अस्पताल में इलाज के दौरान जफर ली की मौत हो गई. दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: मोहाली में RPG जैसे हमले पर क्या बोले भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल