. New Delhi, Delhi, India
UPSC Exam Calendar 2023: यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी हुआ, ऐसे देखें
UPSC परीक्षा कैलेंडर 2023 को हर साल की तरह ही जारी किया गया है(फोटो साभार: Pixabay)
UPSC Exam Calendar 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UP Exam Calendar 2023) ने साल 2023 के लिए परीक्षा के कैलेंडर को जारी कर दिया है. साल 2023 में होने वाली अलग अलग भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी के लिए उम्मीदवार इस कैलेंडर को देख सकते हैं. उम्मीदवार अब संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अगले साल के लिए यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Metro Recruitment: मेट्रो में निकली शानदार भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक 28 मई 2023 को आईएफएस (इंडियम फॉरेस्ट सर्विस) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2023 होगी.
एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन 01 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी होगी. हालांकि आयोग की मानें तो परिस्थितियों के हिसाब से परीक्षा के समय और तारीख में बदलाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी या मनमोहन सिंह? 8 सालों में किसने बनवाए ज्यादा केंद्रीय विद्यालय
यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (UPSC Indian Engineering Services) प्रीलिम्स परीक्षा 19 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 24 जून को आयोजित की जाएगी. नौसेना अकादमी और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षाएं 16 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा कैलेंडर में वर्ष 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का नाम, आवेदन जमा करने की लास्ट डेट, इसके नोटिफिकेशन की और परीक्षा डेट की जानकारी दी गई है. सिविल सेवा मेन्स परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा, जो कि 5 दिनों तक चलेगी. वहीं भारतीय वन सेवा की मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: वास्तु के ये उपाय अपनाकर Exam के दौरान तनाव को करें दूर, पढ़ाई में लगेगा मन
UPSC Exam Calendar 2023 - ऐसे देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन
उम्मीदवार upsc.gov.in/ पर जाएं
यहां Examination नाम के सेक्शन पर जाएं
अब Calendar पर क्लिक करें
अब आप Annual Calendar 2023 पर क्लिक कर सकते हैं, ऐसा करने से पीडीएफ खुल जाएगी.
UPSC परीक्षा कैलेंडर 2023 हर साल की तरह ही जारी किया गया है, ताकि UPSC के उम्मीदवारों को अगले साल की परीक्षाओं के बारे में जानकारी मिल सके. यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 5 जून, 2022 को आयोजित किया जाएगा.उम्मीदवारों को अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: GPSSB में फीमेल हेल्थ वर्कर के लिए निकली 3 हजार से ज्यादा भर्ती, करें आवेदन