. Amritsar, Punjab, India
VIDEO: दिल्ली के बाद अमृतसर में भयावह आग, लपटों में समाया गुरु नानक अस्पताल
दिल्ली के बाद पंजाब में इस जगह लगी आग. (फोटो साभार: PTI)
- अमृतसर के गुरुनानक हॉस्पिटल में आग लगने की खबर आई है.
- अफरा-तफरी में मरीजों को किसी तरह बाहर निकाला गया.
- आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर में चिंगारी उठने की बताई जा रही है.
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर आई है और यहां गुरु नानक हॉस्पिटल में आग लगने की खबर आई है. घटना के बाद अफरा-तफरी के हालात बने और मरीज बाहर नहीं निकल पाए. आग लगने की वजह हॉस्पिटल के पीछे ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी उठने हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आग इतनी तेजी में लगी कि किसी को भी समझने का मौका नहीं मिला और बाहर निकलना मुश्किल हो गया. मगर फिर भी अफरा-तफरी में मरीजों को बाहर निकाला गया और वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसा माहौल बना होगा.
यह भी पढ़ें: CSK के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने की संन्यास की घोषणा, फिर डिलीट किया ट्वीट
अमृतसर के अस्पताल में भीषण आग लगी
ANI के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में स्थित गुरु नानक अस्पताल में आग गई है.
ये वीडियो अमृतसर के उसी अस्पताल का है जहां ट्रांसफार्मर में आग लगने से पूरे अस्पताल में भगदड़ मच गई. इसके बाद अस्पताल के सभी लोग बाहर की ओर भागने लगे और लोगों में डर का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें: अब सुनील जाखड़ ने छोड़ी कांग्रेस, पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं
अस्पताल के पीछे ट्रांसफार्मर लगा है उसमें अचानक आग लगने से हादसा भयानक रूप ले लिया और देखते-देखते अस्पताल धुएं से भर गया. इसके कारण अफरा-तफरी मची और सभी सड़क की तरफ भागने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल के अलग-अलग वॉर्ड्स में बड़ी संख्या में मरीज थे जो बाहर भागे और सड़कों पर लेट गए. मरीजों ने बताया कि आग के धुएं के कारण उनका सांस लेना मुश्किल हो गया था लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया और उन्हें खुद ही अपनी जान बचानी पड़ी.
बता दें, सूचना पाते ही दमकल विभाग वहां पहुंचा और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह भी मौके वारदात पर पहुंचे. दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में सफल हुईं और कैबिनेट मंत्री ने प्रशासन को जांच के आदेश दिए है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: गुना में शिकारियों ने तीन पुलिसवालों को गोलियों से भूना