. Goa, India
VIDEO: मौनी रॉय बनीं दुल्हन, सूरज नांबियार ने पहनाया मंगलसूत्र
मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंधे. (फोटो साभार: Instagram/@ArjunBijlani)
बॉलीवुड एक्टर मौनी रॉय (Mouni Roy) आज गुरुवार को गोवा में सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. इससे एक दिन पहले मौनी की संगीत और मेहंदी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही थीं. मौनी और सूरज ने दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार शादी की.
मौनी और सूरज के परिवार के सदस्यों के अलावा, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ सहयोगी भी शादी में शिरकत करते नजर आए. मौनी की करीबी मंदिरा बेदी और अर्जुन बिजलानी भी शादी के फंक्शन में नजर आए. अर्जुन ने हाल ही में हल्दी समारोह की एक फोटो शेयर की थी. दोनों दोस्तों को हंसते और सेरेमनी का आनंद लेते देखा जा सकता है.
दुल्हन के रूप में मौनी रॉय की पहली फोटो सामने आई है. फोटो को मीत ब्रदर्स के सिंगर मनमीत सिंह ने शेयर किया है. फोटो में मनमीत के साथ नई दुल्हन मौनी रॉय पोज दे रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
शादी के लिए मौनी रॉय ने लाल और सोने की कढ़ाई वाली सफेद साड़ी और एक लाल ब्लाउज पहना. मौनी ने अपनी ज्वैलरी के लिए ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ज्वैलरी पहनी थी. अपने बालों में गजरा और हल्के मेकअप के साथ, मौनी रॉय बेहद सुंदर लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप हीरो Yuvraj Singh बने पिता, पत्नी Hazel Keech ने दिया बेटे को जन्म
मौनी रॉय के कई फैन पेज ने भी उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. शादी के लिए जहां मौनी ने सफेद साड़ी को चुना, वहीं सूरज गहरे पीले रंग के कुर्ते और सफेद धोती में हैंडसम लग रहे थे. एक फोटो में सूरज नांबियार मौनी रॉय को मंगलसूत्र बांधते नजर आ रहे हैं. उनके वरमाला समारोह का एक वीडियो भी वेब पर वायरल हो गया है.
मौनी रॉय और सूरज नांबियार मलयाली और बंगाली रस्मों के साथ शादी कर रहे हैं. मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में मंदिरा बेदी, आशका गोराडिया और अर्जुन बिजलानी समेत कई हस्तियां गोवा में हैं. बीती रात मौनी रॉय ने सूरज नांबियार के साथ पहली फोटो शेयर की और इसे कैप्शन दिया "एवरीथिंग #HariOm. ओम नमः शिवाय."
सूरज दुबई के एक बिजनेसमैन और बैंकर हैं, जो बैंगलोर के रहने वाले हैं. उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में इन्वेस्टमेंट साइंस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट का अध्ययन किया है.
कपल के डेटिंग की अफवाहें 2019 में शुरू हुई थीं, जब मौनी के एक दोस्त ने मौनी के जन्मदिन की पार्टी से दोनों की एक तस्वीर साझा की थी. बाद में उस पोस्ट को उस दोस्त ने हटा दिया था.
यह भी पढ़ें: फिल्म ब्लैक में नजर आई यह बच्ची बड़ी होकर दिखती है हूर की परी, देखें Photos