. Hyderabad, Telangana, India
VIDEO: मुस्लिम लड़की के भाई ने उसके हिंदू पति को बीच सड़क मौत के घाट उतारा
हैदराबाद में झूठी शान के लिए कत्ल. (फोटो साभार: Twitter/Screenshot)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की एक व्यस्त सड़क पर खून से सना एक युवक तड़प रहा था, उसका चेहरा लोहे की छड़ों से कुचल दिया गया था, उसकी पत्नी अपने हमलावर भाई को रोकने का नाकाम प्रयास करती रही, बुधवार शाम को कैमरे में कैद हुई इस भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है.
पुलिस का कहना है कि 25 वर्षीय हिंदू कार विक्रेता को उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर मार डाला. बी नागराजू (B Nagaraju) ने अपने बचपन की प्यार सैयद अश्रीन सुल्ताना (Syed Ashrin Sulthana) से तीन महीने पहले परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी.
यह भी पढ़ें: J&K के नए परिसीमन को महबूबा ने किया खारिज, कहा- ये BJP की विस्तार इकाई है
बुधवार की रात करीब 8.45 बजे दंपति अपनी बाइक पर घर से निकले ही थे कि दो लोगों ने उन्हें रोका, नागराजू को घसीटा और लोहे की रॉड और चाकुओं से हमला कर दिया. फुटेज में देखा जा सकता है कि भीड़ तेजी से मौके पर जमा हो रही थी लेकिन कोई भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा था. कई लोग अपने मोबाइल फोन से इस घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे.
घटना का वीडियो देखें:
नागराजू जल्द ही बेजान दिखाई देने लगे, उनका सिर खून से सना हुआ था, उनकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थीं. एक वीडियो में सुल्ताना को अपने हमलावर भाई को बेसुध नागराजू पर एक और हमला करने से रोकते हुए देखा जा रहा था. इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर पर हमला किया और उसे धक्का मारकर काबू में किया. बाद में सुल्ताना ने हमलावर की पहचान अपने भाई के रूप में की.
सुल्ताना ने पत्रकारों से कहा, "उन्होंने सड़क के बीच में मेरे पति को मार डाला. पांच लोगों ने हमला किया. मेरे भाई और अन्य. हमारी मदद करने वाला कोई नहीं था. मैंने सभी से भीख मांगी. उन्होंने मेरी आंखों के सामने उसे मार डाला." उसने आगे कहा, "लोग कुछ नहीं कर सके तो क्यों आए थे? वह केवल तमाशा देख रहे थे. यह उनकी आंखों के सामने होता रहा, किसी को मार दिया जाता है, लोग देखते रहते हैं? मैं उस पर गिर गई ताकि उसे बचा सकूं. लेकिन उन्होंने मुझे दूर कर दिया. उन्होंने उसे लोहे की छड़ों से मारा और उसका सिर फोड़ दिया."
यह बी पढ़ेंः प्राइवेट स्कूलों को लेकर पंजाब के बाद दिल्ली में भी लिया गया ये बड़ा फैसला
हमलावर भाग गए लेकिन वे कैमरों और गवाहों द्वारा रिकॉर्ड किए गए मोबाइल फोन के वीडियो में कैद हो गए. कैमरे में दिख रहे हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित की हैं.
नागराजू और सुल्ताना ने 31 जनवरी को आर्य समाज में शादी की थी. वे एक-दूसरे को 10वीं कक्षा से जानते थे, लेकिन उनका परिवार उनके धर्म से बाहर शादी करने के खिलाफ था. शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रख लिया था. उसके परिवार ने कथित तौर पर नागराजू को धमकी दी थी और उससे दूर रहने के लिए कहा था. दोनों 11 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे.
हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में हुई इस भीषण हत्या से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब किसे मिलेगी फ्री बिजली, केजरीवाल ने किया सब्सिडी पर बड़ा ऐलान