. New Delhi, Delhi, India
VIDEO: आलिया भट्ट की हमशक्ल को देखकर रणबीर कपूर भी हक्का-बक्का रह जाएंगे
आलिया भट्ट की हमशक्ल की वीडियो वायरल. (फोटो साभार: Instagram/@celesti.bairagey)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों ने हाल ही में शादी की है और दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त नजर आ रहे हैं. आलिया और रणबीर अभी खूब सुर्खियों में है, इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें आलिया भट्ट की हमशक्ल नजर आ रही है. लोगों ने इस लड़की को दूसरी आलिया भट्ट का नाम दे दिया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है और इस लड़की को देखकर तो रणबीर कपूर का भी सिर चकराया जाएगा, कोई कैसे इतना एक जैसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं Mitchell Marsh की वाइफ, यहां देखें उनकी रोमांटिक फोटोज
आलिया भट्ट की हमशक्ल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया के गंगूबाई लुक में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, वह दिल तो पागल है के गाने पर भी डांस कर रही हैं. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीतना शुरु कर दिया है और यह जबरदस्त वायरल हो रही है. वब हूबहू एकदम आलिया जैसी लग रही हैं. फैन्स इस कमेंट कर रहे हैं, 'आलिया आलिया.' वहीं एक फैन ने लिखाह है, 'दूसरी आलिया भट्ट.' इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'पृथ्वीराज' के लिए अक्षय कुमार ने ली करोड़ों में फीस, कीमत कर देगी हैरान
आलिया भट्ट की यह हमशक्ल असम की बताई जाती हैं, और यह इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती हैं. पिछले साल नवंबर में उनका एक वीडियो काफी देखा गया था, जिसमें यह राजस्थान की सड़कों पर घूम रही थीं. एक वीडियो में वह कहती नजर आ रही थी कि नहीं मैं आलिया भट्ट नहीं हूं.
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्मों में रणवीर सिहं के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और पति रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' है. वह नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: राॅकी की आंधी को रोकना हो रहा मुश्किल, अब इस रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही KGF 2