. New Delhi, Delhi, India
Video: मोइन अली की खतरनाक गेंद पर विराट कोहली हुए आउट, देखते रह गए गिल्ली
विराट कोहली मोइन अली की गेंद पर हुए बोल्ड (फोटोः PTI)
- विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ 30 रन की पारी खेल सके
- विराट कोहली मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए
- जिस गेंद पर विराट आउट हुए वह गेंद मिस्ट्री से कम नही थी
आईपीएल 2022 में 49वें मैच में चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली ने अच्छी शरुआत की थी. लेकिन 30 रन बनाकर वह आउट हो गए. मोइन अली की खतरनाक गेंद पर विराट अपना विकेट नहीं बचा सके और गिल्लियां उड़ गई. मोइन अली की जिस गेंद पर विराट हुए वह काफी पेंचिदा थी जिसे विराट समझ नहीं सके. आउट होने के बाद वह काफी हैरान दिखे और गिल्ली देखते रह गए.
यह भी पढ़ेंः डेविड वार्नर ने DC के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को लेकर कही ये बात
विराट कोहली आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश रहे हैं. उन्होंने कुछ ही मैचों में अच्छे रन बनाए हैं. वहीं, चेन्नई के खिलाफ वह इस सीजन में दूसरी बार बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे पहले मैच में वह 1 रन पर आउट हुए थे उन्हें मुकेश चौधरी ने शिकार बनाया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह अपनी विकेट बचा नहीं सके.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन
दरअसल, मोइन अली की गेंद काफी खतरनाक थी. उनकी गेंद किसी मिस्ट्री से कम नहीं थी. क्योंकि उन्होंने जो गेंद फेंका वह पिच पर टप्पा खाने के बाद करीब 7 डिग्री तक घूमी. इस गेंद को विराट बिलकुल समझ नही पाए और उनके सामने से आती गेंद ने लेग स्टंप उड़ा दिया. आपको बता दें, मोइन अली ने विराट कोहली को 11 बार आुट किया है ये सभी फॉर्मेट को मिलाकर है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया
विराट कोहली ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 58 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इस मैच में भी वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और एक छक्के जड़े थे. वहीं, चेन्नई के खिलाफ 30 रन की पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्के लगाए.
यह भी पढ़ेंः लियाम लिविंगस्टन ने 34 चौके और 27 छक्कों के साथ ठोके थे 350 रन