. Mumbai, Maharashtra, India
VIDEO: विराट कोहली ने 'भगवान' से की लंबी बातचीत, पूछा- मेरा लक कहां है
विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हुए. (फोटो साभार: PTI)
- विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है.
- वह लगातार नए-नए तरीकों से आउट हो रहे हैं.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 20 रन बनाकर कैच आउट हुए.
टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म जारी है. वह लगातार नए-नए तरीकों से आउट हो रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उनको अच्छी शुरुआत मिली थी, वह दो चौके और एक छक्के के साथ लय में नजर आ रहे थे, लेकिन एक बार फिर वो बदकिस्मत रहे. विराट 14 गेंद में 20 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हुए. पवेलियन लौटते विराट ने ऊपर देखते हुए 'भगवान' से लंबी बातचीत की. ऐसा लग रहा था जैसे वह 'भगवान' से पूछ रहे थे कि उनका भाग्य कहां है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया ऐसा IPL रिकॉर्ड, फैंस के साथ हेटर्स भी कहेंगे- वाह
दरअसल, RCB और PBKS के बीच मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया था. RCB के लिए फाफ डु प्लेसी के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आए. विराट ने पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए दो चौके जड़े और लॉन्ग ऑफ पर एक छक्का भी जड़ा. लगा आज विराट का बल्ला जमकर बोलेगा.
हालांकि, विराट फैंस के चेहरे पर ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और वह चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. कगिसो रबाडा की लेग साइड पर जाती गेंद पर विराट ने शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके थाई पैड पर लगकर राहुल चाहर के हाथों में समा गई. पंजाब किंग्स ने अपील की और विराट कुछ देर तक वहीं खड़े रहे. रीप्ले में मालूम चला कि गेंद ने विराट के दस्तानों को छुआ था. आइए देखते हैं कैसे आउट हुए थे विराट.
इसके बाद फिर वही पवेलियन तक लंबा रास्ता. इस बार विराट पिच से पवेलियन पहुंचने तक ऊपर देखते हुए कुछ बोलते रहे. ऐसा लग रहा था कि वह 'भगवान' से बात कर रहे थे कि वह उनके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. टीवी एक्टर अली गोनी ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoffs Tickets: जानें कैसे होगी बुकिंग और टिकट की कीमत
रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 54 रन के बड़े अंतर से हार गई. इसके साथ ही RCB का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है.
विराट कोहली के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 19.67 की औसत और 113.46 की स्ट्राइक रेट से महज 236 रन बनाये हैं. इसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में खराब अंपायरिंग से आग बबूला हुए संजय मांजरेकर और पीयूष चावला