. New Delhi, Delhi, India
नगालैंड में हिंसा: सुरक्षा बलों की फायरिंग में 13 ग्रामीणों की मौत, एक जवान की भी गई जान, जानें पूरा मामला
नागालैंड में भड़की हिंसा (फोटो: PTI)
- नगालैंड में 13 ग्रामीणों की मौत
- सुरक्षा बल की फायरिंग से गई जान
- गृहमंत्री अमित शाह ने दिए जांच के आदेश
नगालैंड से हिंसा की खबर आ रही है. मोन जिले में शनिवार की शाम को सुरक्षाबलों के फायरिंग में 13 लोगों की जान चली गई है. इस घटना के बाद इलाके में हिंसा फैल गई. सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प भी हुई. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बल का एक जवान की भी मौत हो गई. यह घटना मोन जिले के ओटिंग गांव की है, जहां उग्रवादी होने के शक में सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर फायरिंग की जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई. इस घटना की नगालैंड के मुख्यमंत्री नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने पुष्टि करते हुए निंदा की है और लोगों से इलाके में शांति बनाने की अपील की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है, 'नगालैंड के ओटिंग, मोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय मिल सके.'
यह भी पढ़ें: BWF World Tour: पीवी सिंधु के हाथ से फिसला गोल्ड, फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी से मिली मात
रिपोर्ट के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई के लिए सुरक्षा बल तिरु-ओटिंग रोड पर घात लगाकर तैनात थे. उसी दौरान उन्होंने गलती से ग्रामीणों को विद्रोही समझ लिया. दरअसल, इनपुट में जिस रंग की गाड़ी के बारे में बताया गया था, उसी रंग की गाड़ी वहां से गुजरी. जवानों ने गाड़ी को रोकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुकी. इसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित मजदूर थे, जो काम के बाद एक पिकअप में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें: अगर आपको है भूलने की बीमारी, आज ही डाइट में शामिल में करें ये विटामिन, होगा जबरदस्त फायदा
इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने आज सुबह ट्वीट किया, 'मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है. पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करना करता हूं. उच्चस्तरीय एसआईटी मामले की जांच करेगी और कानून के अनुसार न्याय होगा. सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं.'
यह भी पढ़ें: KBC 13 में पहुंची 'तारक मेहता' की टीम से घबराए अमिताभ बच्चन, बोले-सबको बैठाएं कहां?
उधर सेना ने नगालैंड में हुई घटना पर 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का आदेश दिया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना और उसके बाद जो हुआ, वह खेदजनक है.