. Mumbai, Maharashtra, India
Viral Video: मनोज मुंतशिर के सवाल पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं-जहर पी रही हूं चाहिए?
शिल्पा शेट्टी और लेखक मनोज मुंतशिर. (फोटो साभार: Instagram/ShilpaShetty)
- गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया.
- इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
- इसमें शिल्पा की मनोज मुंतशिर से बातचीत दिखाई गई है.
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस शो में बॉलीवुड के फेमस लेखकर मनोज मुंतशिर, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रैप सिंगर बादशाह और दिगग्ज अभिनेत्री किरण खेर जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. शो की शूटिंग के दौरान वे रील्स बनाते हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हैं. खासकर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर उन्होंने मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के साथ एक रील बनाई है जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; कहां से आया है Kaccha Badam गाना, पूरे देश में सनसनी की तरह फैला हुआ है
शिल्पा शेट्टी का लेटेस्ट वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुल्हड़ वाली चाय का जायका लाजवाब है, महक रही है देश की मिट्टी की खुशबू. हिंदुस्तान हमारा हमेशा आबाद रहे. बस यही दुआ है, यही है आरजू.......जय हिंद'
इस वीडियो में मनोज मुंतशिर शिल्पा से पूछते हैं कि शिल्पा जी आप क्या पी रही हैं. इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं कि जहर तो मनोज जी कहते हैं अरे जहर पीकर भी आप जिंदा हैं.
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari की इस 'गंदी बात' पर भड़के एमपी के गृह मंत्री, आप भी देखें वायरल वीडियो
फिर मनोज जी आगे कहते हैं, चलिए आपको अमृत पिलाते हैं और आप छोड़िए ये कॉफी. इसके बाद मनोज जी शिल्पा शेट्टी को कुल्हड़ वाली चाय देते हैं और कहते हैं इसमें मेरे देश की मिट्टी की खुशबू है. इसपर शिल्पा भी कहती हैं ये मिट्टी सिर्फ आपके देश की नहीं मेरे देश की भी है, भारत माता की जय.
बता दें, मनोज मुंतशिर एक कमाल के लेखक हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई देशभक्ति वाले गाने लिखे हैं. वे देश के हर मुद्दे पर लिखते हैं और कुछ महीनों से वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Pushpa ही नहीं OTT पर इन 5 साउथ इंडियन फिल्मों को भी ढूंढकर देख डालिए, आ जाएगा मजा