. New Delhi, Delhi, India
Wikipedia ने द कश्मीर फाइल्स को बताया मनगढ़ंत कहानी, भड़के विवेक अग्निहोत्री
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री. (फोटो साभार: instagram/@vivekagnihotri)
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस साल की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. विवेक अग्निहोत्री ने ये फिल्म बनाते समय नहीं सोचा होगा कि उनकी ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हो सकती है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श फिल्म कश्मीर फाइल्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस फिल्म और इसके सब्जेक्ट को लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री काफी वोकल रहे हैं. हेटर्स को उन्होंने कई बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
विवेक अग्निहोत्री क्यों भड़के?
विवेक अग्निहोत्री ने विकिपीडिया को आड़े हाथों लिया है. जी हां, विकिपीडिया में अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डिस्क्रिपशन को ए़डिट किए जाने से विवेक बेहद नाराज हैं. विवेक का ये गुस्सा इसलिए भड़का है क्योंकि विकिपीडिया ने उनकी मूवी को फिक्शनल, गलत और साजिश से जुड़ी हुई फिल्म बताया गया है.
यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने नए प्रोजेक्ट का किया ऐलान, अब बनाएंगे द दिल्ली फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा ट्वीट
विकिपीडिया पर द कश्मीर फाइल्स के विवरण (Dscription) का ट्वविटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- डियर विकिपीडिया, आप इसमें 'इस्लामोफोबिया प्रोपगेंडा संघी इत्यादि' जोड़ना भूल गए. आप अपनी धर्मनिरपेक्ष साख पर फेल होते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files किस OTT पर और किस दिन आ रही है? जाने सटीक जानकारी
द कश्मीर फाइल्स का क्रेज हर तरफ
साल 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को भगाया गया और इतना ही नहीं उन्हें प्रताड़ित भी किया गया, कुछ ऐसे ही शब्दों से भरा हुआ है आज का सोशल मीडिया. ये सब फिल्म The Kashmir Files में भी दिखाया गया है, इसलिए हर दिन लोग इस फिल्म को देखने की अपील अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरों से कर रहे हैं और कई राज्य सरकारों ने भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया है. इस फिल्म का क्रेज हर तरफ देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files से पहले विवेक अग्निहोत्री कितनी बार हुए फ्लॉप? जानें