. New Delhi, Delhi, India
IRCTC से करना चाहते हैं Confirm Tatkal Ticket बुक? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक
IRCTC पर टिकट बुकिंग के लिए बनाएं अकाउंट (फोटोः IRCTC Website)
- अक्सर IRCTC में तत्काल टिकट भी कंफर्म बुक नहीं हो पाती है.
- अगर आप कुछ ट्रिक्स को फॉलो करते हैं तो आपको कंफर्म टिकट मिल सकती है
- IRCTC ऐप से कैसे आप कन्फर्म Tatkal Ticket बुक कर सकते हैं.
भारत में रेलवे का टिकट करना बहुत बड़ा टास्क माना जाता है, खासकर अगर कंफर्म टिकट हो जाती है तब समझा जाता है कि बड़ी जंग जीत ली है. रेलवे की ही IRCTC से टिकट करना आसान होता है लेकिन अगर आपको तत्काल से कंफर्म टिकट चाहिए तो इसके लिए अब आपको मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ऑनलाइन टिकट चाहिए तो बस कुछ ट्रिक्स अपनाने होंगे.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बनाया ये नया नियम, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई
IRCTC से करिए Confirm Tatkal Ticket बुक?
ट्रेन की टिकट बुक करने में IRCTC की वेबसाइट या एप्लीकेशन काफी काम आता है, हालांकि तत्काल टिकट बुक करने में लोगों को बहुत परेशानी होती है. तत्काल टिकट कुछ देर में खत्म हो जाती है जिससे कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है. मगर कुछ टिप्स को अपनाकर आपको मिनटों में कंफर्म टिकट मिल सकती है. जानें क्या हैं तरीके?
1. IRCTC से टिकट बुक करने के लिए आपके पास इसपर एक अकाउंट होना चाहिए जो फोन पर भी आसानी से खुल जाए.
2. आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे लॉगिन करें. इसके बाद आपको ऐप के नीचे में My Account का विकल्प नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान देंः अगर आप एजेंट से ले रहे है टिकट तो हो जाइए सावधान, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव
3. अब My Master List विकल्प को सिलेक्ट करें और टॉप लेफ्ट में मौजूद Add Passenger के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
4. अब उन सभी पैसेंजर का नाम वहां दर्ज् करें जिनके लिए आपको टिकट बुक करना हो. तत्काल टिकट बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे और Non-AC के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है.
5. तत्काल टिकट बुक करने के समय से दो-तीन मिनट पहले ऐप में लॉगिन कर लें. इसके बाद स्टेशन, डेट, ट्रेन को सिलेक्ट कर लें. अब समय शुरू होते ही तुरंत टिकट बुक करना शुरू कर दें.
6. यहां आपको पैसेंजर डिटेल्स डालना है वहां आप Add Existing के विकल्प को क्लिक करें और आपने जो My Master List में पैसेंजर को ऐड किया था उसे ऐड कर सकते हैं.
7. इससे आपका समय काफी बचेगा और इसके बाद पेमेंट के समय UPI का यूज करिए और समय बचेगा. इससे आपका तत्काल टिकट कंफर्म बुक हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: क्या है UTS Ticket? रेल यात्रियों को टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं