. Mumbai, Maharashtra, India
एक ब्राह्मण को महाराष्ट्र के CM के रूप में देखना चाहता हूं: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे. (फोटो साभार: PTI)
- केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि वह एक ब्राह्मण को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
- दानवे मोदी सरकार में रेल मंत्रालय, कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय में वर्तमान राज्य मंत्री हैं.
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने कहा है कि वह एक ब्राह्मण को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Brahmin CM) के रूप में देखना चाहते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि एक ट्रांसजेंडर या किसी भी जाति का व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है यदि उस व्यक्ति के पास विधानसभा में 145 विधायकों का समर्थन हो.
यह भी पढ़ें: हनुमान चालीसा विवाद: MP नवनीत राणा जेल से रिहा होकर अस्पताल में एडमिट हुईं
दानवे ने यह टिप्पणी मंगलवार रात जालना में परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समुदाय द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए की.
NDTV की खबर के मुताबिक़, रैली में उपस्थित एक अतिथि ने मांग की कि ब्राह्मणों को स्थानीय शासी निकायों में अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाए. जवाब में दानवे ने कहा, "मैं सिर्फ ब्राह्मणों को नगरसेवक या नगर निकाय प्रमुख के रूप में नहीं देखना चाहता, मैं इस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी एक ब्राह्मण को देखना चाहता हूं."
दानवे ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में प्रचार किया. उन्होंने कहा, "राजनीति में इतना जातिवाद आ गया है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. लेकिन एक ऐसा नेता होना चाहिए जो समुदायों को एक साथ रख सके."
यह भी पढ़ें: यूरोप से लौटते ही एक्शन मोड में PM मोदी, आज करेंगे सात से आठ अहम बैठकें
मुंबई में गुरुवार को जब एक पत्रकार ने अजीत पवार से दानवे की टिप्पणी के बारे में पूछा तो उपमुख्यमंत्री ने कहा, "कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. एक तृतीयपंथी (ट्रांसजेंडर) या किसी भी जाति और धर्म का व्यक्ति या कोई भी महिला 145 विधायकों का समर्थन हासिल कर मुख्यमंत्री बन सकता है."
रावसाहेब दानवे दूसरे मोदी मंत्रिमंडल में रेल मंत्रालय, कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय में वर्तमान राज्य मंत्री हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और 2019 के आम चुनावों में लगातार 5वीं बार जालना से लोकसभा के लिए चुने गए थे.
यह भी पढ़ें: लालू यादव बोले- हनुमान चालीसा पढ़नी है तो मंदिर जाइए, मस्जिद क्यों जाते हो?