. New Delhi, Delhi, India
Mother's Day 2022 पर मां के साथ देखें जज्बे से भरपूर ये 5 वेब सीरीज
मदर्स डे पर मां के साथ देखे कुछ शानदार वेब सीरीज. (फोटो साभार: Instagram/@sushmitasen47)
साल 2022 में 8 मई को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है. अगर आप इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं और अपनी मां के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसी वेब सीरीज (Web Series) देख सकते हैं जो मां और उसकी ममता के इर्द-गिर्द घूमती है. मनोरंजन की दुनिया में मां की महानता को सलाम करते हुए कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं. अपने इस लेख में हम आपको कुछ वेब सीरीज के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022 को बनाएं खास, मां के साथ घर पर देखें ये 5 जबरदस्त फिल्में
माई
ये वेब सीरीज इन दिनों खूब चर्चा में है. इसमें एक ऐसी मां की कहानी को दिखाया गया है जिसकी बेटी वामिका की एक हादसे में मृत्यु हो जाती है. हालांकि माई यानी साक्षी तंवर को यकीन है कि उसकी बेटी के साथ हुई घटना इतनी सिंपल है नहीं जितनी लग रही है. बेटी की मौत के बाद माई को लगता है कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है तो वह सच्चाई का पता लगाने में लग जाती है. इस वेब सीरीज में ये दिखाया गया है कि एक मां अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए क्या कुछ कर सकती है. बता दें कि माई वेब सीरीज को अतुल मोंगिया ने डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: KGF 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही प्रशांत नील ने डबल कर दी फीस, जानिए अब कितनी है
आर्या
राम माधवानी ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है. इसमें सुष्मिता सेन ने एक मां का रोल निभाया है. वेब सीरीज में आर्या नाम की महिला के पति को उसके भाई और पिता मार देते हैं. पति की मौत का पता लगाने और अपने बच्चों को बचाने के लिए आर्या आखिरकार अपराध की दुनिया में एंट्री ले लेती है.
यह भी पढ़ें: Box Office पर रॉकी भाई का दबदबा कायम, हिंदी में कमा डाले 400 करोड़
मेंटलहुड
एक मां को किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. कैसे मदरहुड, मेंटलहुड तक पहुंच जाता है. यही इस सीरीज में दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में सुपर मॉम्स परिवार को मुसीबतों से बचाने का काम करती है. बता दें कि इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर के अलावा लोतमा शोम, श्रुति सेठ, संध्या मृदुल और शिल्पा शुक्ला आपको नजर आएंगी.
लैला
इस वेब सीरीज में एक ऐसी औरत की कहानी दिखाई गई है जिसके पति का मर्डर हो जाता है. उसके बाद वह औरत अपनी बच्ची की तलाश में एक ऐसी जगह पर पहुंच जाती है जहां पर महिलाओं पर बहुत अत्याचार हो रहा होता है.
यह भी पढ़ें: रजनीकांत के इस हमशक्ल को देखकर आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, देखें वायरल वीडियो
महारानी
इस वेब सीरीज में भीमा भारती नाम के एक व्यक्ति प्रदेश के मुख्यमंत्री होते हैं. उनकी पत्नी रानी भारती पूरी तरह से घर-गृहस्थी में समर्पित महिला है. उसके लिए घर, अपने बच्चों और मवेशियों की जिम्मेदारियों को पूरा करना ही उसका काम है. इस बीच हालात ऐसे उत्पन्न हो जाते हैं कि भीमा अपनी पत्नी रानी भारती को मुख्यमंत्री बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: अजय देवगन-किच्चा सुदीप मामले में जावेद जाफरी ने तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बात