. New Delhi, Delhi, India
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों पर लगा ऑड-इवेन प्रतबंध हटा, जानें क्या खुला है और क्या रहेगा बंद
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटा. (फोटो साभार: PTI)
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) और दुकानों पर लगा ऑड-इवेन (odd-even) प्रतिबंध हटा दिया गया है. हालांकि, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: अब 275 रुपये में मिलेगी Covishield और Covaxin की एक खुराक!
दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में फैसला हुआ कि स्कूल खोलने पर चर्चा अगली बैठक में होगी. इसके साथ ही शादियों में सिर्फ 200 लोगों या 50 प्रतिशत क्षमता को ही अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करेंगे.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) बैठक की अध्यक्षता की. वर्चुअल मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. मीटिंग में दिल्ली में लगे कोविड प्रतिबंधों पर चर्चा हुई.
दिल्ली में बुधवार को 7,498 और मंगलवार को 6,028 नए मामले सामने आए थे. बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 10.59 फीसदी थी. बुधवार के अपडेट के अनुसार, दिल्ली में सक्रिय मामले 38,315 हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज 5 हजार से कम मामले सामने आएंगे: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार डीडीएमए की बैठक के दौरान स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करेगी. उन्होंने कहा था कि कोविड के कारण स्कूल बंद होने से न केवल पढ़ाई बल्कि स्कूली बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है.
दिल्ली में पिछले हफ्ते प्राइवेट ऑफिसेस को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए लागू ऑड-इवन सिस्टम को ख़त्म करने के सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निरस्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 2,86,384 नए केस सामने आए, एक्टिव मामलों की संख्या 22 लाख हुई