. New Delhi, Delhi, India
KL Rahul और Athiya Shetty कब कर रहे हैं शादी? अहान शेट्टी ने किया खुलासा
आथिया और राहुल की शादी की अपडेट. (फोटो साभार: instagram/@athiyashetty)
बॉलीवुड और क्रिकेट का संबंध हमेशा से रहा है. फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने क्रिकेटर से शादी की है. आलिया-रणबीर के बाद फैंस के बीच आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर उत्सुकता है. शादी को लेकर लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन इन्हीं खबरों के बीच आथिया के भाई अहान शेट्टी ने एक बड़ा बयान दिया है.
आथिया शेट्टी की शादी पर बोले भाई अहान
एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में अहान शेट्टी ने कहा- जहां तक शादी का सवाल है अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई हैं. ऐसी कोई सेरेमनी नहीं होने जा रही है. ये सब अफवाह है. जब कोई शादी ही नहीं हो रही तो हम कैसे डेट बता सकते हैं. सगाई भी नहीं हुई है. हाल फिलहाल उसकी भी कोई प्लानिंग नहीं हुई है. अगले कुछ महीनों तक शादी का कोई प्लान नहीं है.
यह भी पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स की लव स्टोरी रह गई अधूरी, नाम सुनकर लगेगा झटका
हालांकि आथिया शेट्टी की शादी को लेकर अहान ने साफ मना कर दिया है. लेकिन फैंस को यह भी पता है कि आलिया-रणबीर की शादी को भी आखिरी समय तक सीक्रेट रखा गया था. नीतू कपूर ने मेंहदी के दिन शादी की डेट के बारे में बताया था. ऐसे में अहान के इस बयान पर यकीन करना फैंस के लिए धुविधा की बात हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Suniel Shetty बेटी अथिया की शादी को लेकर हैं इमोशनल, ऐसे होगी ग्रैंड वेडिंग
आथिया और केएल राहुल का रिलेशनशिप
आथिया और केएल राहुल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, पिछले साल ही कपल ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया है. सोशल मीडिया पर दोनों ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते है. यही कारण है कि फैंस इन दोनों की शादी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वे बेटी की शादी को लेकर काफी इमोशनल हैं. उन्होंने कहा कि वह आथिया की शादी धूम-धाम से करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: KL Rahul और Athiya Shetty ने किराए पर लिया घर, कीमत आपकी नींद उड़ा देगी