. New Delhi, Delhi, India
कब है सीता नवमी? जानिए तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
हिंदू धर्म में सीता नवमी का बड़ा महत्व होता है. (फोटो साभार: Unsplash)
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी (Sita Navami) मनाई जाती है. इस दिन पुष्य नक्षत्र में माता सीता का धरती पर प्राकट्य हुआ था. हिंदू धर्म में सीता नवमी (Sita Navami) का उतना ही महत्व होता है जितना कि रामनवमी का. सीता नवमी के दिन माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सीता नवमी पर पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन से तमाम समस्याएं दूर हो जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार सीता नवमी मंगलवार 10 मई 2022 को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम पर भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रोज पहुंच रहे 25000 श्रद्धालु
जानिए सीता नवमी का महत्व
माता सीता को मां लक्ष्मी का अवतार माना जाता है इसलिए माता सीता की पूजा करने से मां लक्ष्मी अपने आप ही प्रसन्न हो जाती है. लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. ऐसे में अगर मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाती है तो आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी. सीता नवमी पर सच्चे मन से मां सीता की उपासना करने वालों के घर में कभी धन की कमी नहीं रहती. ऐसी मान्यता है कि माता सीता की पूजा-पाठ करने से व्यक्ति बीमारियों से और पारिवारिक कलह से छुटकारा पा लेता है.
यह भी पढ़ें: रात्रि के समय शिवलिंग के पास करें ये गुप्त उपाय,शुभ फल की होगी प्राप्ति
सीता नवमी का शुभ मुहूर्त जानें
सीता नवमी (Sita Navami) सोमवार 9 मई को शाम 6 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर अगले दिन शाम 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. उदिया तिथि होने के कारण सीता नवमी इस बार 10 मई को ही मनाई जाएगी.
पूजा विधि के बारे में जानें
सीता नवमी (Sita Navami) के दिन माता सीता का श्रृंगार करके उन्हें सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है. शुद्ध रोली मोली, चावल, धूप, दीप, लाल फूलों की माला, गेंदे के फूल और मिष्ठान आदि से माता सीता की पूजा-अर्चना करें. इसके अलावा तिल के तेल या गाय के घी का दिया जलाएं और एक आसन पर बैठकर लाल चंदन की माला से ॐ श्री सिताय नमः मंत्र का एक माला जाप करें. अपनी माता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. लाल या पीले फूलों से भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गंगाजल के इन 5 अचूक उपायों से दूर हो जाएंगी जीवन की सभी परेशानियां