. Mumbai, Maharashtra, India
कौन हैं Mahipal Lomror?
भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर. (फोटो साभार: Twitter/@RCBTweets)
- भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
- महिपाल लोमरोर घरेलू क्रिकेट में राजस्थान और IPL में RCB के लिए खेलते हैं.
- RCB ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में लोमरोर को 95 लाख रुपये में खरीदा था.
महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) भारतीय क्रिकेटर हैं. वह बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. महिपाल लोमरोर घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?
महिपाल ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. डेब्यू से पहले उन्हें 2016 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में जगह मिली थी. उन्होंने 30 जनवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. उन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: उमरान मलिक कौन हैं?
वह 2017-18 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने छह मैच में 13 विकेट चटकाए थे. जनवरी 2018 में, उन्हें 2018 आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम में जगह मिली.
फरवरी 2022 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 95 लाख रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?
महिपाल लोमरोर ने अब तक 35 फर्स्ट क्लास मैच में 38.24 की औसत से 2065 रन बनाए हैं. इसके साथ उन्होंने 39 विकेट भी चटकाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में लोमरोर ने 42.31 की औसत से 1481 रन बनाये हैं और 10 विकेट चटकाए हैं. वहीं 60 टी20 मैच में उन्होंने 28.81 की औसत से 1383 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mukesh Choudhary?
लोमरोर ने 13 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 128.49 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं और महज एक विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?