. Aligarh, Uttar Pradesh, India
कौन हैं रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. (फोटो साभार: Instagram/@kkriders)
- रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश में जन्में भारतीय क्रिकेटर हैं.
- रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.
- रिंकू सिंह का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय क्रिकेटर हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में जन्में रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. 24 साल के रिंकू सिंह ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैच, 41 लिस्ट ए मैच और 64 टी20 मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Arshdeep Singh?
रिंकू सिंह ने 30 फर्स्ट क्लास मैच में 64.08 के औसत और 70.24 के स्ट्राइक रेट से 2307 रन बनाए हैं. उन्होंने क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप में 5 शतक और 16 अर्धशतक बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 163 रन है. इसके साथ ही अपने दाएं हाथ के स्पिन से उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं.
लिस्ट ए या 50 ओवर क्रिकेट की बात करें तो रिंकू सिंह ने 41 मैच में 50.50 की औसत से और 93.39 की स्ट्राइक रेट से 1414 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन है. उन्होंने 7 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें: उमरान मलिक कौन हैं?
टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 64 मैच में 24.56 की औसत और 138.05 की स्ट्राइक रेट से 1081 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 अर्धशतक हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 63 रन है और उनके नाम 3 विकेट भी हैं.
आईपीएल करियर की बात करें तो रिंकू ने 13 मैच में 19.67 की औसत और 123.78 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए हैं. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. इसी के चलते उन्हें उतने मौके नहीं मिल पाते. आईपीएल में उन्होंने अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है. रिंकू आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?
रिंकू सिंह ने 2 मई 2022 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नाबाद 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. 23 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई इस पारी के लिए रिंकू की काफी सराहना हुई और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में रिंकू सिंह को KKR ने 55 लाख रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mukesh Choudhary?