. Mumbai, Maharashtra, India
कौन है जहीर इकबाल?
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल. (फोटो साभार: Instagram/SonakshiSinha)
- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को एक बेहद अच्छी गुड न्यूज दी है.
- उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है कि लोग देखते ही उन्हें मुकारबाद दे रहे हैं
- खबर है कि उन्होंने अपने एक खास दोस्त जहीर इकबाल के साथ सगाई की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने फैंस को एक बेहद अच्छी गुड न्यूज दी है. उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की जिसे लोग देखते ही उन्हें मुबारकबाद देने लगे. हालांकि सोनाक्षी ने किसी का नाम मेंशन नहीं किया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ इंगेजमेंट कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से सोनाक्षी सिन्हा जहीर को डेट कर रही हैं. इसके बाद से ही लोग सोनाक्षी के मिस्ट्री मैन के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं जहीर इकबाल कौन हैं?
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने कराई थी सोनाक्षी की मिस्ट्री मैन से मुलाकात, वही तो नहीं उनके हमसफर?
जहीर इकबाल कौन हैं?
10 दिसंबर, 1988 को मुंबई को जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) का जन्म एक अपल क्लास फैमिली में हुआ जिनकी फैमिली में आभूषणों का बिजनेस होता है. इनके परिवार में कोई फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है लेकिन जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी सलमान खान के बचपन के दोस्त हैं. इस वजह से जहीर इकबाल का झुकाव फिल्मों और अभिनय की ओर ज्यादा हुआ.
सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी के एक कार्यक्रम में सलमान से मुलाकात हुई और इसके बाद सलमान ने ही जहीर को फिल्मों में काम करने की सलाह दी. सलमान खान ने फिल्म Notebook (2019) में जहीर को लॉन्च किया. इसके बाद तो जहीर इकबाल की कोई फिल्म तो नहीं आई लेकिन वे किसी बड़े ऑफर के इंतजार में हैं.
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की मुलाकात सलमान खान ने ही करवाई थी और बाद में दोनों बहुत अच्छे दोस्त बने. दोनों के इंस्टाग्राम पर आप देख सकते हैं कि उनकी दोस्ती और नजदीकियों के किस्से कितने गहरे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से इंगेजमेंट की है या नहीं ये तो समय आने पर वे खुद बताएंगी लेकिन ये सच है कि जहीर इकबाल और सोनाक्षी काफी करीबी दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan सालों बाद पहली पत्नी संग आए नजर, लोग बोले-अब हुई फैमिली कंप्लीट